Toc news
रतलाम. छेड़छाड़ के मामले में जिला जेल में बंद नगर सुरक्षा समिति के सदस्य भूरे खान पिता मोहम्मद खान उर्फ अमिताभ (60) निवासी शहर सराय की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में शनिवार को दोपहर मौत हो गईl परिजन ने पुलिसकर्मियों पर उनके साथ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया हैl
जानकारी के अनुसार दो सप्ताह पहले एक नाबालिक लड़की ने जिले के रावटी थाने पर भूरे खान के खिलाफ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट की थी l पुलिस ने आरोपी भूरे खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था l
2 नवंबर को न्यायलय में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया था l 6 नवंबर को जेल मैं तबीयत बिगड़ने पल उन्हें जिला अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती किया गया था. जहां शनिवार करीब डेढ़ बजे उनकी मौत हो गईl.
उनकी पत्नी कनिज; पुत्री गोसिया और पुत्र युसूफ ने आरोप लगाया कि नगर सुरक्षा समिति के कुछ सदस्य उन्हें ग्राम बाजना में समिति का सम्मेलन होने का क्या करने गए थे वहां से लौटने पर कुछ लोग उन्हें बाजना बस स्टैंड से पकड़कर रावटी थाने ले गए और वहां थाने में उनके खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करायाl
भूरे खान की मौत की खबर फैलने पर बड़ी संख्या में समाजजन जिला अस्पताल में जमा हो गएl परिजनों और लोगों ने कलैक्टर और sp से शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की पेनल से कराने और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है l पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम करा कर मामले की जांच की जाएंगीl
रतलाम. छेड़छाड़ के मामले में जिला जेल में बंद नगर सुरक्षा समिति के सदस्य भूरे खान पिता मोहम्मद खान उर्फ अमिताभ (60) निवासी शहर सराय की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में शनिवार को दोपहर मौत हो गईl परिजन ने पुलिसकर्मियों पर उनके साथ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया हैl
जानकारी के अनुसार दो सप्ताह पहले एक नाबालिक लड़की ने जिले के रावटी थाने पर भूरे खान के खिलाफ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट की थी l पुलिस ने आरोपी भूरे खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था l
2 नवंबर को न्यायलय में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया था l 6 नवंबर को जेल मैं तबीयत बिगड़ने पल उन्हें जिला अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती किया गया था. जहां शनिवार करीब डेढ़ बजे उनकी मौत हो गईl.
उनकी पत्नी कनिज; पुत्री गोसिया और पुत्र युसूफ ने आरोप लगाया कि नगर सुरक्षा समिति के कुछ सदस्य उन्हें ग्राम बाजना में समिति का सम्मेलन होने का क्या करने गए थे वहां से लौटने पर कुछ लोग उन्हें बाजना बस स्टैंड से पकड़कर रावटी थाने ले गए और वहां थाने में उनके खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करायाl
भूरे खान की मौत की खबर फैलने पर बड़ी संख्या में समाजजन जिला अस्पताल में जमा हो गएl परिजनों और लोगों ने कलैक्टर और sp से शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की पेनल से कराने और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है l पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम करा कर मामले की जांच की जाएंगीl
No comments:
Post a Comment