ग्वालियर : मारपीट के मामले में पांच हजार की रिश्वत मांगेन वाली एसआई सुरुचि शिवहरे की साथी पुलिस अफसर की भी पड़ताल तेज हो गई है। उसने भी आरोपी से मोबाइल बात कर के रिश्वत पहुंचाने की बात की थी। एसपी ने मुरार सीएसपी को मामले की जांच कर के उसकी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए है।
पांच माह में पांच टीआई लाइन अटैच करने के बाद बीतें रोज ठाटीपुर थाने में पदस्थ एसआई सुरचि शिवहरे को भी कप्तान हरिनारायणाचारी मिश्रा ने लाइन भेज दिया। सुरुचि की मारपीट के मामले में आरोपी बने युवक से मोबाइल पर हुई बातचीत आॅडियो क्लिप कप्तान को भेजी गई थी। यहां बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनने के बाद कप्तान ने सुरुचि को लाइन भेजने के आदेश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिए। साथ ही इस मामले की जांच सीएसपी मुरार अखिलेश रैनवाल को सौंपी गई है। बताया गया कि सुरुचि ने अपनी एक और साथी महिला अफसर से आरोपी युवक की फोन पर बात कराई थी। इसकी भी रिकॉर्डिंग में आवाज है। जांच में उस महिला अफसर का भी पता लगाया जा रहा है। नाम सामने आने के बाद उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है
यह रेकार्डिंग सुनने के बाद एसआई को हटाया गया है। उसके साथ और कौन कौन रिश्वत मांगने में शामिल था, यह पता लगाया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आते ही उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
हरिनारायणाचारी मिश्रा, एसपी
यह रेकार्डिंग सुनने के बाद एसआई को हटाया गया है। उसके साथ और कौन कौन रिश्वत मांगने में शामिल था, यह पता लगाया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आते ही उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
हरिनारायणाचारी मिश्रा, एसपी
No comments:
Post a Comment