Present by— Toc News
अजमेर. पुलिस ने 31 अक्टूबर की रात को छापामार कार्यवाही करते हुए फॉयसागर रोड स्थित गोयल फार्म हाउस से मौज-मस्ती करते हुए नौ युवकों और आठ युवतियों को रंगे हाथ पकड़ा। यह फार्म हाउस अजमेर के ही खाइलैण्ड मार्केट स्थित मुन्ना ऑटोमोबाइल के परिवार से जुड़े आनंद गोयल का है। पुलिस का कहना है कि पिछले कई दिनों से फार्म हाउस की रैकी की जा रही थी। आए दिन इस फार्म हाउस पर रईसजादे युवतियों को लेकर आते थे। पक्की सूचना मिलने पर ही 31 अक्टूबर की रात को छापामार कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में जयपुर से आई आठ युवतियों ने कहा कि वह सिर्फ डांस करती है। युवतियों ने किसी अनैतिक कार्य से इंकार किया, जबकि पुलिस ने युवक-युवतियों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया उनमें फार्म हाऊस मालिक नवगृह कॉलानी निवासी आनंद गोयल, पलटन बाजार निवासी पीयूष कुमार बारोठियां पुत्र अरुण कुमार बारोठिया, रीको कॉलोनी परबतपुरा आर्दश नगर निवासी राजेश अग्रवाल पुत्र सुरेशचन्द उर्फ सत्यनारायण, सायरोली बाजार नसीराबाद निवासी दिलीप कुमार पुत्र टेऊमल, उसी इलाके का विश्वजीत पुत्र डेटाराम, ब्लू केसर पड़ाव निवासी संजय गर्ग पुत्र जगदीश प्रसाद गर्ग, पंाच बत्ती चौराह नसीराबाद निवासी प्रदीप उर्फ राजू सिंघल पुत्र सत्यनाराण, चांद पोल बजार जयपुर निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र अब्दुल कय्यूम और नोखेल सिकंदराबाद हाथरस उत्तर प्रदेश, हाल घाट गेट की गुन्नी के पास शंाति कॉलोनी जयपुर निवासी शाहनवाज पुत्र मुनीर को जयपुर स्थित चांदपोल बाजार की आठ युवतियां, जो डांस, मुजरा और अन्य शर्मनाक कारनामों से जुड़ी बताई जाती है के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।
(एस.पी. मित्तल)
M-09829071511
अजमेर. पुलिस ने 31 अक्टूबर की रात को छापामार कार्यवाही करते हुए फॉयसागर रोड स्थित गोयल फार्म हाउस से मौज-मस्ती करते हुए नौ युवकों और आठ युवतियों को रंगे हाथ पकड़ा। यह फार्म हाउस अजमेर के ही खाइलैण्ड मार्केट स्थित मुन्ना ऑटोमोबाइल के परिवार से जुड़े आनंद गोयल का है। पुलिस का कहना है कि पिछले कई दिनों से फार्म हाउस की रैकी की जा रही थी। आए दिन इस फार्म हाउस पर रईसजादे युवतियों को लेकर आते थे। पक्की सूचना मिलने पर ही 31 अक्टूबर की रात को छापामार कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में जयपुर से आई आठ युवतियों ने कहा कि वह सिर्फ डांस करती है। युवतियों ने किसी अनैतिक कार्य से इंकार किया, जबकि पुलिस ने युवक-युवतियों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया उनमें फार्म हाऊस मालिक नवगृह कॉलानी निवासी आनंद गोयल, पलटन बाजार निवासी पीयूष कुमार बारोठियां पुत्र अरुण कुमार बारोठिया, रीको कॉलोनी परबतपुरा आर्दश नगर निवासी राजेश अग्रवाल पुत्र सुरेशचन्द उर्फ सत्यनारायण, सायरोली बाजार नसीराबाद निवासी दिलीप कुमार पुत्र टेऊमल, उसी इलाके का विश्वजीत पुत्र डेटाराम, ब्लू केसर पड़ाव निवासी संजय गर्ग पुत्र जगदीश प्रसाद गर्ग, पंाच बत्ती चौराह नसीराबाद निवासी प्रदीप उर्फ राजू सिंघल पुत्र सत्यनाराण, चांद पोल बजार जयपुर निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र अब्दुल कय्यूम और नोखेल सिकंदराबाद हाथरस उत्तर प्रदेश, हाल घाट गेट की गुन्नी के पास शंाति कॉलोनी जयपुर निवासी शाहनवाज पुत्र मुनीर को जयपुर स्थित चांदपोल बाजार की आठ युवतियां, जो डांस, मुजरा और अन्य शर्मनाक कारनामों से जुड़ी बताई जाती है के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।
(एस.पी. मित्तल)
M-09829071511
No comments:
Post a Comment