toc news
बालाघाट। जिले के वन विभाग में फर्जी टीपी के माध्यम से इमारती लकडियों के अवैध परिवहन किये जाने के मामले की जांच अब एसटीएफ करेगी। इस मामले में संलिप्त 4 आरोपियों पर अपराध पजीबद्ध करने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने अवगत कराया की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी, नगर निरीक्षक ए पी टेकाम को एसटीएफ की कमान सौंपी गई है। 22 सिंतम्बर 2015 को फर्जी टीपी मामले का खुलासा होने के बाद वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यप्रणाली संदेह के धेरे में दिखाई देने लगी थी।
फर्जी टीपी के जरिये परिवहन किये जाने के इस मामले में बड़े कारोबारियों के साथ उनकी मिलीभगत से इस फर्जीवाडे को अंजाम दिया गया है। फर्जी टीपी बनाकर इमारती लकडी के परिवहन के मामले में आपराधिक षडयंत्र रचने का अपराध कायम किया जायेगा।
एसटीएफ पिछले 5 साल के टीपी जारी करने से जुडे़ दस्तावेजों को खंगालने में सक्रिय हो गई है संभावना व्यक्त की जा रही है की एसटीएफ की जांच में इमारती लकडी के करोबार से जुडे बडे कारोबारी और वनविभाग के आला अफसर की साठगाठ का शीध्र खुलासा होगा।
बालाघाट। जिले के वन विभाग में फर्जी टीपी के माध्यम से इमारती लकडियों के अवैध परिवहन किये जाने के मामले की जांच अब एसटीएफ करेगी। इस मामले में संलिप्त 4 आरोपियों पर अपराध पजीबद्ध करने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने अवगत कराया की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी, नगर निरीक्षक ए पी टेकाम को एसटीएफ की कमान सौंपी गई है। 22 सिंतम्बर 2015 को फर्जी टीपी मामले का खुलासा होने के बाद वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यप्रणाली संदेह के धेरे में दिखाई देने लगी थी।
फर्जी टीपी के जरिये परिवहन किये जाने के इस मामले में बड़े कारोबारियों के साथ उनकी मिलीभगत से इस फर्जीवाडे को अंजाम दिया गया है। फर्जी टीपी बनाकर इमारती लकडी के परिवहन के मामले में आपराधिक षडयंत्र रचने का अपराध कायम किया जायेगा।
एसटीएफ पिछले 5 साल के टीपी जारी करने से जुडे़ दस्तावेजों को खंगालने में सक्रिय हो गई है संभावना व्यक्त की जा रही है की एसटीएफ की जांच में इमारती लकडी के करोबार से जुडे बडे कारोबारी और वनविभाग के आला अफसर की साठगाठ का शीध्र खुलासा होगा।
No comments:
Post a Comment