Toc news
नीमच।जावद. जावद पुलिस ने डोडाचूरा से भरे ट्रक के मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया । कल रात करीब साढे आठ बजे ट्रक पकड लिया था बाद में पूरी जाच के बाद दोपहर को एएसपी राकेश सगर पहुंचे। मामला गंभीर देखकर एसपी तरूण नायक भी पहुंच गए। मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि ट्रक तीन बार डोडाचूरा भर चुका था। ट्रक में करीब 35 क्विंटल डोडाचूरा बताया जा रहा है, जिसका तौल कराया जा रहा रहा है। आरोपी गोपाल पिता औंकार गायरी निवासी मेनार जिला उददयपुर उम्र 33 वर्ष, धर्मराव पिता मोहन कीर निवासी भूतपुरा थाना डबोक जिला उदयपुर उम्र 23 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रक के निकले फर्जी नंबर—
ट्रक में आरजे 36 यूए 1889 की नंबर प्लेट लगा रखी थी लेकिन यह नंबर फर्जी निकला। ओरिजनल नंबर आरजे 27 जीबी 9669 निकले। वही पुलिस अधीक्षक व् अतिरिक्त अधीक्षक इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हे।
नीमच।जावद. जावद पुलिस ने डोडाचूरा से भरे ट्रक के मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया । कल रात करीब साढे आठ बजे ट्रक पकड लिया था बाद में पूरी जाच के बाद दोपहर को एएसपी राकेश सगर पहुंचे। मामला गंभीर देखकर एसपी तरूण नायक भी पहुंच गए। मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि ट्रक तीन बार डोडाचूरा भर चुका था। ट्रक में करीब 35 क्विंटल डोडाचूरा बताया जा रहा है, जिसका तौल कराया जा रहा रहा है। आरोपी गोपाल पिता औंकार गायरी निवासी मेनार जिला उददयपुर उम्र 33 वर्ष, धर्मराव पिता मोहन कीर निवासी भूतपुरा थाना डबोक जिला उदयपुर उम्र 23 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रक के निकले फर्जी नंबर—
ट्रक में आरजे 36 यूए 1889 की नंबर प्लेट लगा रखी थी लेकिन यह नंबर फर्जी निकला। ओरिजनल नंबर आरजे 27 जीबी 9669 निकले। वही पुलिस अधीक्षक व् अतिरिक्त अधीक्षक इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हे।
No comments:
Post a Comment