Toc news
रीवा। भारत की सीमा क्षेत्र जम्मू सेक्टर के अखनूर से बबीना जाने के दौरान हादसे का शिकार हुआ रीवा का लाल प्रिन्स उर्फ आदित्य शुक्ला की उपचार के दौरान उधमपुर मिलेटी अस्पताल में मौत हो गई थी। आर्मी सैनिक का पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह उसके गृह ग्राम सोहागी थानान्तर्गत मलपार गांव जैसे ही पहुंचा पूरा गांव शोक में डूब गया । सैनिक की मां चन्द्रप्रभा शुक्ला और उसकी पत्नी नेहा शुक्ला की आंखें न सिर्फ आंसू से भरी रही बल्कि दोनों ही चक्कर खाकर बेहोश हो गई। भारतीय सैनिक को अंतिम बिदाई देने के लिये जबलपुर बटालियन की 17 सदस्यीय आर्मी का दल सुबह सूबेदार नरेश कुमार के नेतृत्व में पहुंच गया है
रीवा। भारत की सीमा क्षेत्र जम्मू सेक्टर के अखनूर से बबीना जाने के दौरान हादसे का शिकार हुआ रीवा का लाल प्रिन्स उर्फ आदित्य शुक्ला की उपचार के दौरान उधमपुर मिलेटी अस्पताल में मौत हो गई थी। आर्मी सैनिक का पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह उसके गृह ग्राम सोहागी थानान्तर्गत मलपार गांव जैसे ही पहुंचा पूरा गांव शोक में डूब गया । सैनिक की मां चन्द्रप्रभा शुक्ला और उसकी पत्नी नेहा शुक्ला की आंखें न सिर्फ आंसू से भरी रही बल्कि दोनों ही चक्कर खाकर बेहोश हो गई। भारतीय सैनिक को अंतिम बिदाई देने के लिये जबलपुर बटालियन की 17 सदस्यीय आर्मी का दल सुबह सूबेदार नरेश कुमार के नेतृत्व में पहुंच गया है
No comments:
Post a Comment