Toc news
अलीराजपुर. मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा के जंगलों में भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई है. आग ने लगभग 10 किलोमीटर के एरिया को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे घने वृक्ष पर जलकर खाक हो गए हैं और जंगली जानवरों के लिए बड़ी मुसीबत पैदा हो गई है.
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने जमीन पर बिखरे महुआ चुनने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी थी. उसी आग ने हवा के साथ बढ़ते-बढ़ते विकराल रूप ले लिया है. सोमवार दोपहर तक कट्ठीवाड़ा फॉरेस्ट एरिया के कोठार, मवडा, केवड़ा, नटी, नानीबा बीट में आग के चलते छोटे-बड़े पेड़-पौधे जलकर खाक हो चुके हैं.
वहीं, वन विभाग का कहना है कि आग केवल एक बीट पर लगी है और उस पर काबू पा लिया है, लेकिन स्थिति कुछ और बयां कर रही थी. जंगल के चारों ओर केवल आग और धुआं ही दिखाई दिया. जिसका दायरा बहतु दूर-दूर तक था.
वन विभाग के एसडीओ अशोक कुमार सोलंकी ने बताया कि आग को देखते हुए रेस्क्यू टीम लगाई गई है, जिसने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है.
अधिकारियों का कहना है कि आग की जगह को लॉक कर उसे रोका जा रहा है. उनके अनुसार आग केवल एक हेक्टेयर में लगी है.
वहीं, स्थानीय निवासी शान नकवी की मानें तो आग ने 10 किलोमीटर तक के जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है. आग पर नियंत्रण के दावे के बाद भी जंगल के कई इलाकों से धुआं उठ रहा है.
अलीराजपुर. मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा के जंगलों में भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई है. आग ने लगभग 10 किलोमीटर के एरिया को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे घने वृक्ष पर जलकर खाक हो गए हैं और जंगली जानवरों के लिए बड़ी मुसीबत पैदा हो गई है.
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने जमीन पर बिखरे महुआ चुनने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी थी. उसी आग ने हवा के साथ बढ़ते-बढ़ते विकराल रूप ले लिया है. सोमवार दोपहर तक कट्ठीवाड़ा फॉरेस्ट एरिया के कोठार, मवडा, केवड़ा, नटी, नानीबा बीट में आग के चलते छोटे-बड़े पेड़-पौधे जलकर खाक हो चुके हैं.
वहीं, वन विभाग का कहना है कि आग केवल एक बीट पर लगी है और उस पर काबू पा लिया है, लेकिन स्थिति कुछ और बयां कर रही थी. जंगल के चारों ओर केवल आग और धुआं ही दिखाई दिया. जिसका दायरा बहतु दूर-दूर तक था.
वन विभाग के एसडीओ अशोक कुमार सोलंकी ने बताया कि आग को देखते हुए रेस्क्यू टीम लगाई गई है, जिसने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है.
अधिकारियों का कहना है कि आग की जगह को लॉक कर उसे रोका जा रहा है. उनके अनुसार आग केवल एक हेक्टेयर में लगी है.
वहीं, स्थानीय निवासी शान नकवी की मानें तो आग ने 10 किलोमीटर तक के जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है. आग पर नियंत्रण के दावे के बाद भी जंगल के कई इलाकों से धुआं उठ रहा है.
No comments:
Post a Comment