मामला उमरपुर निवासी कैलाशनाथ का 77000/- रूपये ATM मशीन से निकालने का
24 घंटे में FIR दर्ज करने का S.O.लाइनबाजार को आदेश
Toc news
जौनपुर - कैलाशनाथ निवासी उमरपुर थाना कोतवाली ने अधिवक्ता बृजेश निषाद के माध्यम से CJM कोर्ट में धारा 156(3) CrPC के तहत बैंक मैनेजर व गार्ड के खिलाफ दरखास्त दिया कि 25/4/2015 को सात बजे शाम लाइनबाजार थानान्तर्गत जेसीज चौराहा के निकट HDFC बैंक के ATM में अपने बैलेंस की जानकारी के लिए अपना ATM कार्ड लगाया l बैलेंस की जानकारी की रसीद निकली l कुल बैलेंस 77390/- थे लेकिन मेरा ATM कार्ड मशीन में फंस जाने से काफी इन्तजार के बाद भी किसी कारणवश नहीं निकला l जिसकी जानकारी ATM मशीन के पास उपस्थित गार्ड अजय सिंह को दिया l अगले दिन संडे था l उसने सोमवार को बुलाया l जब सोमवार को वहां पहुंचा तो बैंक कर्मचारी ने कहा कि कोई ATM कार्ड नहीं मिला l पुन: जब बैंक से अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो उसमें मात्र 160/- रूपये बचे थे ll गार्ड द्वारा रूपये निकाल लिया गया ll बैंक के मैनेजर व कर्मचारियों ने पूछे जाने पर हीलाहवाली करने लगे ; मामले की सच्चाई सी सी टीवी में भी जानबूझकर नहीं देखी गई और मुझे गालियां देकर भगा दिया ll बैंक वालों की मिलीभगत से मेरे साथ फ्राड कर रूपया निकाला गया ll कोर्ट ने प्रथम दृष्टया मामला पाते हुए S.O.लाइनबाजार को आदेश दिया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करें.
24 घंटे में FIR दर्ज करने का S.O.लाइनबाजार को आदेश
Toc news
जौनपुर - कैलाशनाथ निवासी उमरपुर थाना कोतवाली ने अधिवक्ता बृजेश निषाद के माध्यम से CJM कोर्ट में धारा 156(3) CrPC के तहत बैंक मैनेजर व गार्ड के खिलाफ दरखास्त दिया कि 25/4/2015 को सात बजे शाम लाइनबाजार थानान्तर्गत जेसीज चौराहा के निकट HDFC बैंक के ATM में अपने बैलेंस की जानकारी के लिए अपना ATM कार्ड लगाया l बैलेंस की जानकारी की रसीद निकली l कुल बैलेंस 77390/- थे लेकिन मेरा ATM कार्ड मशीन में फंस जाने से काफी इन्तजार के बाद भी किसी कारणवश नहीं निकला l जिसकी जानकारी ATM मशीन के पास उपस्थित गार्ड अजय सिंह को दिया l अगले दिन संडे था l उसने सोमवार को बुलाया l जब सोमवार को वहां पहुंचा तो बैंक कर्मचारी ने कहा कि कोई ATM कार्ड नहीं मिला l पुन: जब बैंक से अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो उसमें मात्र 160/- रूपये बचे थे ll गार्ड द्वारा रूपये निकाल लिया गया ll बैंक के मैनेजर व कर्मचारियों ने पूछे जाने पर हीलाहवाली करने लगे ; मामले की सच्चाई सी सी टीवी में भी जानबूझकर नहीं देखी गई और मुझे गालियां देकर भगा दिया ll बैंक वालों की मिलीभगत से मेरे साथ फ्राड कर रूपया निकाला गया ll कोर्ट ने प्रथम दृष्टया मामला पाते हुए S.O.लाइनबाजार को आदेश दिया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करें.
No comments:
Post a Comment