इन्दौर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल जो गत 6 दिनों से पुलिस रिमाण्ड पर था, जिसे आज जिला कोर्ट ने 4 अप्रेल तक जेल भेजने के आदेष दिए...
हत्या के आरोपी को बचाने में सहयोग करने वाले इन्दौर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल जो गत 6 दिनों से पुलिस रिमाण्ड पर था, जिसे आज जिला कोर्ट ने 4 अप्रेल तक जेल भेजने के आदेष दिए गये है। सहजाद लाला की हत्या बब्बु और छब्बू नामक कालोनी नाईजरों के द्वारा कराई गई । जिसमें बब्बु को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। किन्तू छब्बू लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस से बचाने के लिए डीआईजी के नाम पर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने छब्बू की पत्नी मुमताज से 12 लाख 50 हजार रूपए लिए गये थे। किन्तू फिर भी वह छबबू कों बचा नहीं पाया जिसके चलते छब्बू की पत्नी मुमताज ने प्रवीण खारीवाल की षिकायत पुलिस कर दि । उसके बाद प्रवीण खारीवाल 16 मार्च से पुलिस हिरासत में थे ! आज सदर बाजार पुलिस के द्वारा रिमाण्ड अवधी खत्म होने के बाद पुलिस के द्वारा दोबारा रिमाण्ड नहीं मांगी जिसके चलते खारीवाल को 4 अप्रेल तक इन्दौर की सेन्ट्रल भेज दिया गया। खारीवाल के वकील के द्वारा कल पुनः जमान्त के लिए आवेदन लगाया जाऐगा। अब देखना हे कि आदालत प्रवीण को जमान्त देती है की नहीं ।
हत्या के आरोपी को बचाने में सहयोग करने वाले इन्दौर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल जो गत 6 दिनों से पुलिस रिमाण्ड पर था, जिसे आज जिला कोर्ट ने 4 अप्रेल तक जेल भेजने के आदेष दिए गये है। सहजाद लाला की हत्या बब्बु और छब्बू नामक कालोनी नाईजरों के द्वारा कराई गई । जिसमें बब्बु को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। किन्तू छब्बू लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस से बचाने के लिए डीआईजी के नाम पर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने छब्बू की पत्नी मुमताज से 12 लाख 50 हजार रूपए लिए गये थे। किन्तू फिर भी वह छबबू कों बचा नहीं पाया जिसके चलते छब्बू की पत्नी मुमताज ने प्रवीण खारीवाल की षिकायत पुलिस कर दि । उसके बाद प्रवीण खारीवाल 16 मार्च से पुलिस हिरासत में थे ! आज सदर बाजार पुलिस के द्वारा रिमाण्ड अवधी खत्म होने के बाद पुलिस के द्वारा दोबारा रिमाण्ड नहीं मांगी जिसके चलते खारीवाल को 4 अप्रेल तक इन्दौर की सेन्ट्रल भेज दिया गया। खारीवाल के वकील के द्वारा कल पुनः जमान्त के लिए आवेदन लगाया जाऐगा। अब देखना हे कि आदालत प्रवीण को जमान्त देती है की नहीं ।
No comments:
Post a Comment