डिजाइन फोटो
Repesent by - toc news
आर्शी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा हां, मैंने शाहिद आफरीदी के साथ सेक्स किया। अर्शी बेहद बिंदास अंदाज में बिना किसी की परवाह के लिखा है कि हां मैंने आफरीदी के साथ सेक्स किया है क्या मुझे इसके लिए भारतीय मीडिया से इजाजत लेनी पड़ेगी। यह मेरा निजी मामला है। मेरे लिए यह प्यार था।
गौरतलब है कि अर्शी का नाम इससे पहले भी कई बार पाकिस्तानी आलराउंडर के साथ जोड़ा जाता रहा है। खबरें आई थी कि अर्शी और शाहिद को हाल ही में दुबई के होटल में साथ देखा गया था। दोनों ने वहां कई दिन साथ गुजारे थे। अपने रिश्ते पर अर्शी ने सफाई देते हुए ट्वीट किया था कि वो और शाहिद बस अच्छे दोस्त हैं।
No comments:
Post a Comment