Mar 17, 2016, Present by - toc news
मोटापा जानलेवा भी हो सकता है, ये ऐसे ही नहीं कहा जाता है। इसके पीछे सच्चाई भी है और वो इस आदमी से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। कैलीफॉर्निया के रहने वाले सीन मिलिकिन को कोई उम्मीद नहीं है कि वे अपने 30वें जन्मदिन तक भी जिंदा रह पाएंगे।
इस आदमी का वजन 408 किलो है औऱ इसकी उम्र मात्र 25 साल। टीएलसी चैनल पर प्रचारित हुए एक शो में इसने अपनी कहानी बताई। सीन ने बताया कि शरीर पर इतनी ज्यादा खाल होने के कारण वो आपस में रगड़ती है औऱ उसे घाव हो जाते हैं। इसका मोटापा इतना है कि ये टॉयलेट तक नहीं जा पाता और बाल्टी में ही करना पड़ता है।
सीन का वजन इतना है कि ये 30 सेकेंड भी खड़ा नहीं हो सकता। इसीलिए ये अपना एक भी काम खुद नहीं कर पाता। सीन के कमरे में छत से एक रस्सी लटकी रहती है जिसे पकड़ कर ही वो उठ पाता है ताकि बिस्तर के पास रखी बाल्टी उठा सके और टॉयलेट कर सके।
सीन की मां रिनी बताती हैं कि उन्हें ही सीन का सिर से पांव तक ख्याल रखना पड़ता है। सीन कहते हैं कि सबसे मुश्किल दिन वो होते हैं जब उन्हें नहाने के लिए उठना पड़ता है। इसके लिए भी उनकी एक दोस्त केट मदद करती हैं।
रिनी बताती हैं कि सीन को अक्सर ही घाव होते रहते हैं इसलिए जरूरी है कि उनकी सफाई हो वरना ये बढ़ते जाएंगे। सीन को जब पेट के बल पलटा जाता है तो उन्हें सांस लेने में भी परेशानी आती है। सीन कहते हैं कि ये बहुत शर्मिंदगी भरी स्थिति है। उनके पैरों और घुटनों में सबसे ज्यादा दर्द होता है। सीन जिंदगी भर अपने वजन के साथ ऐसे ही लड़ते आए हैं। आस पड़ोस के बच्चों में से भी वे सबसे मोटे रहे हैं।
अपने मोटापे के कारण उनका स्कूल में भी मजाक उड़ता था। उसी दौरान उनके मां-बाप का ताक हुआ तो सीन इस सदमे को झेलने के लिए खाने पर निर्भर हो गए। अपना दुख दूर करने के लिए वे और ज्यादा
खाने लगे। सीन जानते हैं कि अगर उन्होंने वजन पर नियंत्रण नहीं पाया तो वो पांच साल से ज्यादा और नहीं जिंदा रहेंगे। उनकी मां भी वजन घटाने की सर्जरी के लिए कई चक्कर लगाती रहती हैं।
सीन कहते हैं,''मैं अपने शरीर का गुलाम हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था मेरी जिंदगी का ऐसा हाल होगा।'' शायद इसीलिए कहा जाता है कि गुस्से या दुख में और ज्यादा खाना खाने के बजाए इस आदत पर कंट्रोल रखना चाहिए। वरना हश्र वैसा ही हो सकता है जैसा सीन का हुआ।
मोटापा जानलेवा भी हो सकता है, ये ऐसे ही नहीं कहा जाता है। इसके पीछे सच्चाई भी है और वो इस आदमी से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। कैलीफॉर्निया के रहने वाले सीन मिलिकिन को कोई उम्मीद नहीं है कि वे अपने 30वें जन्मदिन तक भी जिंदा रह पाएंगे।
इस आदमी का वजन 408 किलो है औऱ इसकी उम्र मात्र 25 साल। टीएलसी चैनल पर प्रचारित हुए एक शो में इसने अपनी कहानी बताई। सीन ने बताया कि शरीर पर इतनी ज्यादा खाल होने के कारण वो आपस में रगड़ती है औऱ उसे घाव हो जाते हैं। इसका मोटापा इतना है कि ये टॉयलेट तक नहीं जा पाता और बाल्टी में ही करना पड़ता है।
सीन का वजन इतना है कि ये 30 सेकेंड भी खड़ा नहीं हो सकता। इसीलिए ये अपना एक भी काम खुद नहीं कर पाता। सीन के कमरे में छत से एक रस्सी लटकी रहती है जिसे पकड़ कर ही वो उठ पाता है ताकि बिस्तर के पास रखी बाल्टी उठा सके और टॉयलेट कर सके।
सीन की मां रिनी बताती हैं कि उन्हें ही सीन का सिर से पांव तक ख्याल रखना पड़ता है। सीन कहते हैं कि सबसे मुश्किल दिन वो होते हैं जब उन्हें नहाने के लिए उठना पड़ता है। इसके लिए भी उनकी एक दोस्त केट मदद करती हैं।
रिनी बताती हैं कि सीन को अक्सर ही घाव होते रहते हैं इसलिए जरूरी है कि उनकी सफाई हो वरना ये बढ़ते जाएंगे। सीन को जब पेट के बल पलटा जाता है तो उन्हें सांस लेने में भी परेशानी आती है। सीन कहते हैं कि ये बहुत शर्मिंदगी भरी स्थिति है। उनके पैरों और घुटनों में सबसे ज्यादा दर्द होता है। सीन जिंदगी भर अपने वजन के साथ ऐसे ही लड़ते आए हैं। आस पड़ोस के बच्चों में से भी वे सबसे मोटे रहे हैं।
अपने मोटापे के कारण उनका स्कूल में भी मजाक उड़ता था। उसी दौरान उनके मां-बाप का ताक हुआ तो सीन इस सदमे को झेलने के लिए खाने पर निर्भर हो गए। अपना दुख दूर करने के लिए वे और ज्यादा
खाने लगे। सीन जानते हैं कि अगर उन्होंने वजन पर नियंत्रण नहीं पाया तो वो पांच साल से ज्यादा और नहीं जिंदा रहेंगे। उनकी मां भी वजन घटाने की सर्जरी के लिए कई चक्कर लगाती रहती हैं।
सीन कहते हैं,''मैं अपने शरीर का गुलाम हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था मेरी जिंदगी का ऐसा हाल होगा।'' शायद इसीलिए कहा जाता है कि गुस्से या दुख में और ज्यादा खाना खाने के बजाए इस आदत पर कंट्रोल रखना चाहिए। वरना हश्र वैसा ही हो सकता है जैसा सीन का हुआ।
No comments:
Post a Comment