Toc news
छतरपुर. हमारे प्रदेश के आइसना परिवार के मुखिया प्रदेश अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव जी, एवं आइसना परिवार के प्रदेश महासचिव श्री विनय डैविड जी के दिए हुए दिशा निर्देशों के अनुसार हुआ क्रियान्वयन।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे छतरपुर रेंज के DIG श्री के सी जैन साहब, अध्यक्षता की आइसना के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नवनीत जैन बन्टी जी ने, विशिष्ट अतिथि रहे श्री रामपाल जी जिला पंचायत सदस्य, श्री SDOP साहब, लवकुश नगर में पदस्थ श्री पौराणिक जी, एवं आइसना के प्रदेश सचिव श्री अविनाश कुमार तिवारी जी। आइसना के पधाधिकारी श्री नूतन सोनी जी, श्री लक्षमण मिश्रा जी उर्फ़ लखन मिश्रा, आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया आइसना के पदाधिकारियों ने श्री रामेश्वर पटेल जी, श्री बालमुकुन्द विश्वकर्मा जी, श्री पी के वर्मा जी, श्री विजय वर्मा जी, श्री ब्रजेश वर्मा जी, ने। इसके अलावा भी काफी संख्या में आइसना के पदाधिकारी एवं सदस्य गण, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धु, आम लोग मौजूद रहे।
DIG साहब का सौल श्री फल से आइसना ने किया सम्मान।
एवं आइसना पदाधिकारियों का DIG साहब ने सभी आइसना के पत्रकार साथियों को सौल श्री फल एवं प्रशस्ति पत्र दिए एवं अपने उदबोधन में आइसना के कार्यक्रम को ग्रामीण अंचल में करने के लिए काफी सराहा, सकारात्मक पत्रकारिता के लिए कहा, सभी लोग हेलमेट पहिनकर ही मोटरसाइकिल चलायें पर विशेष जोर दिया।
बन्टी भाई ने कई पीड़ित लोगों के आवेदन लिए और सभी पीड़ितों को उनकी शिकायतों का संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। एवं कहा कि यहाँ पर जो भी अधिकारी जन सेवक की तरह काम नहीं करेगा, वह यहाँ नहीं रहेगा।
अविनाश कुमार तिवारी ने कहा कनेक्टिविटी के लिए यहां के लोगों को मिलकर शासन प्रशासन से माँग रखना चाहिए कि किसी भी कीमत पर हमें सरवई में ट्रेन चाहिये।
लखन मिश्रा ने बोला कि समय की माँग है किसानों को जागरूक एवं मजबूत होना चाहिए।
इसके अलावा भी कई लोगों ने अपने अपने विचार रखे।
DIG साहब ने स्वल्पाहार ग्रहण कर आइसना परिवार ने उन्हें धन्यवाद् देकर भाव भीने मन से उनकी विदाई की। इसके उपरान्त सभी उपस्थित लोगों ने भोजन ग्रहण किया।
भोजन बहुत स्वादिष्ट था जितनी भी तारीफ की जाये कम पड़ेगी।
धन्यवाद।
शुभकामनाएं।
अविनाश कुमार तिवारी
प्रदेश सचिव (म.प्र.)
AISNA
All India Small News Papers Association
होटल लेकसाइड
खजुराहो
9425143675
7869176133
छतरपुर. हमारे प्रदेश के आइसना परिवार के मुखिया प्रदेश अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव जी, एवं आइसना परिवार के प्रदेश महासचिव श्री विनय डैविड जी के दिए हुए दिशा निर्देशों के अनुसार हुआ क्रियान्वयन।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे छतरपुर रेंज के DIG श्री के सी जैन साहब, अध्यक्षता की आइसना के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नवनीत जैन बन्टी जी ने, विशिष्ट अतिथि रहे श्री रामपाल जी जिला पंचायत सदस्य, श्री SDOP साहब, लवकुश नगर में पदस्थ श्री पौराणिक जी, एवं आइसना के प्रदेश सचिव श्री अविनाश कुमार तिवारी जी। आइसना के पधाधिकारी श्री नूतन सोनी जी, श्री लक्षमण मिश्रा जी उर्फ़ लखन मिश्रा, आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया आइसना के पदाधिकारियों ने श्री रामेश्वर पटेल जी, श्री बालमुकुन्द विश्वकर्मा जी, श्री पी के वर्मा जी, श्री विजय वर्मा जी, श्री ब्रजेश वर्मा जी, ने। इसके अलावा भी काफी संख्या में आइसना के पदाधिकारी एवं सदस्य गण, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धु, आम लोग मौजूद रहे।
DIG साहब का सौल श्री फल से आइसना ने किया सम्मान।
एवं आइसना पदाधिकारियों का DIG साहब ने सभी आइसना के पत्रकार साथियों को सौल श्री फल एवं प्रशस्ति पत्र दिए एवं अपने उदबोधन में आइसना के कार्यक्रम को ग्रामीण अंचल में करने के लिए काफी सराहा, सकारात्मक पत्रकारिता के लिए कहा, सभी लोग हेलमेट पहिनकर ही मोटरसाइकिल चलायें पर विशेष जोर दिया।
बन्टी भाई ने कई पीड़ित लोगों के आवेदन लिए और सभी पीड़ितों को उनकी शिकायतों का संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। एवं कहा कि यहाँ पर जो भी अधिकारी जन सेवक की तरह काम नहीं करेगा, वह यहाँ नहीं रहेगा।
अविनाश कुमार तिवारी ने कहा कनेक्टिविटी के लिए यहां के लोगों को मिलकर शासन प्रशासन से माँग रखना चाहिए कि किसी भी कीमत पर हमें सरवई में ट्रेन चाहिये।
लखन मिश्रा ने बोला कि समय की माँग है किसानों को जागरूक एवं मजबूत होना चाहिए।
इसके अलावा भी कई लोगों ने अपने अपने विचार रखे।
DIG साहब ने स्वल्पाहार ग्रहण कर आइसना परिवार ने उन्हें धन्यवाद् देकर भाव भीने मन से उनकी विदाई की। इसके उपरान्त सभी उपस्थित लोगों ने भोजन ग्रहण किया।
भोजन बहुत स्वादिष्ट था जितनी भी तारीफ की जाये कम पड़ेगी।
धन्यवाद।
शुभकामनाएं।
अविनाश कुमार तिवारी
प्रदेश सचिव (म.प्र.)
AISNA
All India Small News Papers Association
होटल लेकसाइड
खजुराहो
9425143675
7869176133
No comments:
Post a Comment