इंदौर डीआईजी के नाम पर 50 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल गिरफ्तार...
इंदौर. पहली किस्त के रूप में 13 लाख ले चुका था खारीवाल.
हत्या के आरोपी को बचाने के लिए कर रहा था सौदा
प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल को कल दिनांक 14/03/16 को क्राईम ब्रांच ने हिरासत में लिया था और छत्रीपुरा थाने में रखा था । रात भर की पूछताछ के बाद जब खारीवाल ने पुलिस के नाम पर पैसा लेना स्वीकार कर लिया तो आज दिनांक 15/03/16 सुबह उनको गिरफ्तार कर लिया। 3 बजे सदर बाजार थाने पर प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहजाद लाला हत्याकांड में मुख्य आरोपी छब्बू को बचाने के नाम पर छब्बू की पत्नी मुमताज बानो से खारीवाल ने पुलिस अधिकारियो के नाम पर 40 लाख में डील कर ली थी। 12 लाख 50 हजार पहली किश्त के रूप में लिए भी लिए थे। हालाांकि खारीवाल की ओर से लगातार पचास लाख देने के लिए दवाब बनाया जा रहा था। देश का संभवता यह पहला मामला है जब बड़े प्रेस क्लब अध्यक्ष को दलाली के लिए सीधे तौर पर गिरफ्तार किया गया है। खारीवाल पर यूं तो हमेशा से ही बिना किसी संस्थान में रहते हुए प्रेस क्लब की आड़ में पैसे उगाही के आरोप लगते रहे हैं लेकिन यह पहली बार है जो वो सीधे तौर पर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने उन पर हत्याकांड के षड़यंत्र में शामिल होने के लिए धारा 120 बी , 420 आई पी सी लगाई है। खारीवाल को न्यायालय में पेश कर रिमांड पुलिस द्वारा मांगी जा रही है !!
इंदौर. पहली किस्त के रूप में 13 लाख ले चुका था खारीवाल.
हत्या के आरोपी को बचाने के लिए कर रहा था सौदा
प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल को कल दिनांक 14/03/16 को क्राईम ब्रांच ने हिरासत में लिया था और छत्रीपुरा थाने में रखा था । रात भर की पूछताछ के बाद जब खारीवाल ने पुलिस के नाम पर पैसा लेना स्वीकार कर लिया तो आज दिनांक 15/03/16 सुबह उनको गिरफ्तार कर लिया। 3 बजे सदर बाजार थाने पर प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहजाद लाला हत्याकांड में मुख्य आरोपी छब्बू को बचाने के नाम पर छब्बू की पत्नी मुमताज बानो से खारीवाल ने पुलिस अधिकारियो के नाम पर 40 लाख में डील कर ली थी। 12 लाख 50 हजार पहली किश्त के रूप में लिए भी लिए थे। हालाांकि खारीवाल की ओर से लगातार पचास लाख देने के लिए दवाब बनाया जा रहा था। देश का संभवता यह पहला मामला है जब बड़े प्रेस क्लब अध्यक्ष को दलाली के लिए सीधे तौर पर गिरफ्तार किया गया है। खारीवाल पर यूं तो हमेशा से ही बिना किसी संस्थान में रहते हुए प्रेस क्लब की आड़ में पैसे उगाही के आरोप लगते रहे हैं लेकिन यह पहली बार है जो वो सीधे तौर पर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने उन पर हत्याकांड के षड़यंत्र में शामिल होने के लिए धारा 120 बी , 420 आई पी सी लगाई है। खारीवाल को न्यायालय में पेश कर रिमांड पुलिस द्वारा मांगी जा रही है !!
No comments:
Post a Comment