TOC NEWS
जबलपुर। कोड रेड टीम ने मंगलवार की सुबह गर्ल्स कॉलेज के पास मोबाइल पर बात करते हुए संदिग्ध हालत में खड़े एक युवक को धरदबोचा। फोन पर गर्लफैंड को जबरन बाहर बुला रहे युवक ने जैसे ही खुद को पुलिस से घिरा देखा तो उसने यू-टर्न ले लिया। उसने पुलिस को बताया कि युवती उसकी बहन है, लेकिन पुलिस के तेवर तल्ख करने पर वह गलती मानते हुए मिन्नत पर उतर आया। युवक को गिरफ्तार कर ओमती थाने लाकर उस पर कार्रवाई की गई। सोमवार से ही सड़कों पर उतरी कोड रेड टीम के हाथ आया यह पहला मामला था। कार्रवाई देखकर आसपास खड़े आवारा तत्व भी भाग खड़े हुए।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह 10 बजे कोड रेड की टीम गर्ल्स कॉलेजों के पास गश्त कर रही थी। सिविक सेंटर स्थित एक कॉलेज के गेट से सटकर एक युवक खड़ा था। जो मोबाइल पर बात करते हुए चिल्ला रहा था। यह देखकर टीम उसके पास पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की। युवक ने अपना नाम सुहागी निवासी सूरज बाल्मिकी बताया।
कॉलेज से बाहर आने के लिए बना रहा था दबाव
सूरज ने पूछताछ में कोड रेड टीम को बताया कि वह अपनी बहन से बात कर रहा था। टीम के सदस्यों ने जब मोबाइल पर बात करने को कहा, तो वह पलट गया और बोला कि गर्लफ्रेंड से बात कर रहा है। गलती से बहन बोल दिया। टीम की महिला सदस्य ने उसके मोबाइल से बात की। जिसमें सामने से युवती ने बताया कि वह उसका बॉयफ्रेंड है और उसे बाहर आने के लिए कह रहा है। जबकि वह नहीं आना चाहती।
No comments:
Post a Comment