Sunday, April 30, 2017

फेसबुक के पोस्ट ने पहुँचाया जेल, अवैध पिस्तौल के साथ की थी फोटो अपलोड


Image result for फेसबुक अवैध पिस्तौल

फेसबुक पर अपलोड अवैध पिस्तौल के साथ तस्वीर

भोपाल।  मध्यप्रदेश के देवास शहर के एक युवक को पिस्टल के साथ फेसबुक पर फोटो डालना महंगा पड़ गया। पुलिस उसके घर पहुँच गई और अब उसका एक दोस्त अरविन्द जेल में है जिसकी अवैध पिस्टल के साथ उसने फोटो डाला गया था। अन्नू नामक युवक ने फेसबुक पर पिस्टल के साथ एक्शन फोटो अपलोड किया और लिखा- ‘मुझे क्या डराएगा ये मौत का मंजर, मैंने जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।’ जब ये फोटो फेसबुक पर वायरल होने लगा तो पुलिस की साइबर टीम की आंखें फटी रह गईं।

ताबड़तोड़ उस शख्स के ठिकाने निकाले और दबिश दे डाली। पुलिस ने पूछा तो युवक हाथ पैर जोड़ने लगा और कहा पिस्टल मेरे पास नहीं है, वह तो केवल शौकिया तौर पर फोटो खिंचवाया था। उसने पिस्टल अरविंद पिता कचरूलाल वर्मा निवासी जयप्रकाश नगर देवास (22) के पास होना बताई। यह सुनते पुलिस अन्नू को लेकर अरविंद के घर पहुंची और छानबीन कर उसे हिरासत में लिया।

उसके कब्जे से पिस्टल बरामद हो गई। पिस्टल की कहानी यहीं खत्म नहीं हुई, जब अरविंद से पूछा गया कि यह पिस्टल कहां से लाया तो वह बोला- उज्जैन जेल में लूट के आरोप में बंद दोस्त यह कहकर दे गया था कि अभी पुलिस छापेमारी कर रही है, तेरे पास रखना। पुलिस ने मामले में अरविंद को अवैध रूप से हथियार रखने का आरोपी बनाया है जबकि अन्नू को नासमझ मानते हुए छोड़ दिया। कार्रवाई क्राइम ब्रांच के प्रभारी अजय मिश्रा ने बीएनपी टीआई उमरावसिंह के साथ मिलकर की।

ढांचा भवन निवासी अन्नू सोनी (20) का फेसबुक पर आईडी है। हाल ही में हाथ में पिस्टल लेकर फोटो खिंचवाया था। यह फोटो देख 150 से ज्यादा लाइक्स और 50 से ज्यादा कमेंट्स आ गए। बार-बार हिट्स मिलने से फोटो वायरल हुआ तो साइबर क्राइम टीम की नजर गई। उसका माथा ठनका और तुरंत अन्नू सोनी की कुंडली निकलवाई। उसे पकड़ा तो वह कहता रहा हथियार मेरे पास नहीं है।

बाद में अन्नू ने अपने दोस्त अरविंद का नाम लिया और कहा- पिस्टल उसी के पास थी। मैंने केवल शौक के चलते फेसबुक पर डाल दिया है। बाद में पुलिस ने अरविंद से पिस्टल बरामद कर गिरफ्तार किया है जिसे कट्‌टा उज्जैन जेल में बंद आरोपी सुनील जगदीश चौहान विकास नगर देवास ने वापस आने तक संभालकर रखने के लिए दिया था। क्राइम ब्रांच ने मामला बीएनपी पुलिस को सौंपा है।

एक ही मण्डप में निकाह और वैवाहिक सम्मेलन सम्पन्न जिले में करीब एक हजार कन्याओं का विवाह हुआ

TOC NEWS // 30 APRIL 2017
विदिशा  : राहुल माथुर  Mob. No. : 9425149089

विदिशा |30-अप्रैल-2017 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आज जिले के विदिशा, शमशाबाद, सिरोंज एवं बासौदा, ग्यारसपुर अनुविभाग क्षेत्र में वैवाहिक सम्मेलन सम्पन्न हुए। जिले के अनुविभाग क्षेत्रों में हुए सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों में 945 जोड़े दाम्पत्य जीवन में बंधे। जिसमें से 18 मुस्लिम जोड़े भी शामिल है।
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चौधरी ग्राम खामखेड़ा ग्राम खलाखेड़ी और शमशाबाद में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आज जिले में सम्पन्न हुए वैवाहिक कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों ने नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया। वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हुए राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अतुलनीय है।
एक ही मण्डप में वैवाहिक और निकाह एक साथ सम्पन्न किए जा रहे है जो एकजुठता का प्रतीक है। गरीब घरों की कन्याओं के विवाह हेतु पूर्व में माता-पिता द्वारा कर्ज लेकर किया जाता रहा है। वे आजीवन कर्ज के बोझ में वे सदैव दबे रहते थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के दर्द को समझा और उनके लिए अनेक योजनाओं का प्रदेश में क्रियान्वयन कराया है जिसमें से एक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना भी शामिल है। अब गरीब ही नही किसी भी वर्ग के सम्पन्न व्यक्ति योजना के तहत अपनी कन्या का विवाह सुगमता से बिना किसी कर्ज लिए करा सकते है।
शासन द्वारा नवदम्पतियों को उपहार स्वरूप बर्तन, कपड़ों के अलावा अन्य दैनिक उपयोगी चीजे दी जा रही है। पहली बार वधुओं के लिए स्मार्ट फोन देने के भी प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने नवयुगल दम्पतियों को शुभाशीर्वाद देते हुए कहा कि उनका जीवन खुशियों और प्रगति पथ रहे। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में जाति, धर्म की कोई बाधा नही है। उन्होंने इस योजना को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पहले गरीब वर्गो के मां-बाप अपनी बच्ची के विवाह हेतु विभिन्न प्रकार का कर्ज लेते थे जो आजीवन चुकाते रहते थे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ने उन सबको कर्ज लेने की परिपाटी से निजात दिलाई है। अब वे शान और शौकत से अपनी कन्या का विवाह करा सकते है जिसका सम्पूर्ण खर्चा योजना के अंतर्गत शासन द्वारा मुहैया कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि नवदम्पतियों को 17 हजार रूपए का चेक, पांच हजार रूपए का सामान और तीन हजार रूपए का स्मार्ट फोन वधु को दिया जा रहा है। इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं के द्वारा नवदम्पतियों को उपहार प्रदाय किए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि बेटी का विवाह खुशी का पल है। पूरा जीवन बेटी के विवाह की चिन्ता अब नही रहेगी। राज्य सरकार द्वारा विवाह की ऐसी योजना प्रारंभ कराई गई है जो गरीब ही नही सभी के लिए हितार्थ है।
उन्होंने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनका जीवन आनंद खुशियों से सदैव भरा रहें। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आज जिले में सम्पन्न हुए सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों के तहत ग्राम हांसुआ में 47, देहरी में छह, खामखेड़ाकस्बा में 31, शमशाबाद अनुविभाग क्षेत्रांतर्गत ग्राम खलाखेडी में 136, रावन में सात, करैया में पांच और शमशबादा में 23, बासौदा के एसबीएस कॉलेज परिसर में 305, सिरोंज के एलबीएस कॉलेज में 279, गुलाबगंज तहसील क्षेत्र में 106 कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ है।

कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव की पहल रंग ला रही है, जनसहयोग से गांव-गांव में तालाबों के गहरीकरण का कार्य जारी

TOC NEWS // 30 APRIL 2017

तालाबों की मिट्टी खेत में डालकर उर्वरा शक्ति बढ़ाने में जुटे किसान  

नीमच | कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नीमच जिले में जनसहयोग से तालाबों के गहरीकरण का अभियान अब जोर पकड़ने लगा है, गांव-गांव में जनसहयोग से तालाबों का गहरीकरण कार्य ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणजन उत्साहपूर्वक अपने स्वयं के साधनों से स्वयं के खर्च पर ताबालों से मिट्टी निकालकर ले जा रहे हैं और तालाबों की उपजाऊ मिट्टी को अपने खेतों में डालकर खेतो की उर्वरा शक्ति बढ़ा रहे है। ताबालों के गहरीकरण से जहां जल संरचनाओं की जल संग्रहण क्षमता बढ़ रही है वहीं क्षेत्र के भू-जल स्तर में बढ़ोत्तरी होने की सम्भावना है।      
जल संरक्षण व संवर्धन के इस अभियान के तहत हम गांव-गांव में तालाबों के गहरीकरण कार्य चल रहे है। नीमच जनपद के गांव सेमली चंद्रावत के कपिल सागर का गहरीकरण कार्य ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। इस तालाब से एक हजार ट्राली से अधिक मिट्टी अब तक निकाली जा चुकी है। पहले इस तालाब में जनवरी तक ही पानी भरा रहता था। गहरीकरण के बाद पूरे ग्रीष्मकाल में इसमें पानी भरा रहने की सम्भावना है। सेमली चंद्रावत में ही गत वर्ष एक अन्य तालाब का गहरीकरण किया गया था जिसमें आज दिनांक तक काफी पानी भरा है।      
 
आपको बता दे कि स्मृति ईरानी को चैक भेजने के पीछे 2013 में दिया गया उनका एक भाषण है जो उन्होंने उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ दिया था। उन्होंने एक जनसभा में बोलते हुए कहा था कि मन करता है कि केन्द्र की बैठी हुई कांग्रेस की इस सरकार को अपनी ये चूड़ियाँ भेंट कर दूं, और कहूं कि तुम पहन कर देखों जरा, वो इसलिए कि जब पाकिस्तान से आकर 10 लड़कों ने जब हम पर हमला किया, तो ये कांग्रेस पार्टी न सिर्फ तमाशा देख रही थी, बल्कि पाकिस्तान के आगे हाथ फैला रही थी कि हमें न्याय दो भय्या।
इस अभियान के तहत केवल ग्रामीण जनसहयोग से सार्वजनिक तालाबों का गहरीकरण कर हे है। बल्कि लोग निजी तौर पर भी खेत तालाब भी बना रहे हे। गांव सेमली चक्र के पूर्व सरपंच एवं किसान श्री गोपाल पाटीदार ने भी अपने खेत के पास नाले से मिट्टी निकार कर, खेत में डाल कर खेतों की जमीन को उर्वरा शक्ति को बढ़ाई है। साथ ही काफी गहरे तालाब का निर्माण भी कर दिया है। इस तालाब से उसके खेत में वर्षा बाद पूरी सिंचाई हो सकेगी साथ ही आसपास के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। श्री गोपाल पाटीदार ने खेत के समीप बने इस तालाब से करीब 1500 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी निकालकर खेतो में डाली है।      
जनसहयोग से तालाबों के गहरीकरण अभियान के तहत गांव सरवानिया बोर में भी किसानों द्वारा गत एक माह से तालाब का गहरीकरण किया जा रहा है। इस तालाब से प्रति दिन 150 से ट्राली मिट्टी निकाली जा रही है। इस तालाब से मिट्टी निकालने का काम अभी भी जारी है। इस तालाब के गहरीकरण से आसपास के एक किलोमीटर की परिधि में किसानों के खेतों में स्थित कुओं और नलकुपों के जल स्तर में वृद्धि होने की सम्भावना है। इस तरह कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव की पहल पर गांव गावं के किसान ग्रामीणजन तालाबों के गहरीकरण में युद्ध स्तर पर जुट़े हुए है। 
उल्लेखनिय है कि इस अभियान के तहत गत वर्ष नीमच जिले में जनसहयोग से 180 तालाबों का गहरीकरण किया गया था। इनमें से अधिकांश तालाबों में अब तक पानी भरा हुआ है। इस वर्ष 350 से अधिक तालाबों का गहरीकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। गत दिनों वीडियों कान्फ्रेंसिंग में भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नीमच जिले में संचालित इस अभियान की सराहना कर, सभी जिलो में जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार करवाने के निर्देश दिए गए है।

नैतिक मूल्यों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है भारत विकास परिषद - श्रीमती माया सिंह


नगरीय विकास मंत्री के मुख्य आतिथ्य में भारत विकास परिषद की नवीन इकाई का दायित्व ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित  

TOC NEWS // ग्वालियर | 30-अप्रैल-2017           

नैतिक मूल्यों के संरक्षण में भारत विकास परिषद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह संस्था सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय कार्यों में संलग्न है। यह बात प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में भारत विकास परिषद की नवीन इकाई के दायित्व ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने की। बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र शर्मा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।           

श्रीमती माया सिंह ने कहा कि भारत विकास परिषद देश की एक महत्वपूर्ण संस्था है यह संस्था नैतिक मूल्यों के संरक्षण के साथ-साथ संपन्न वर्ग के लोगों को संगठित कर अभाव ग्रस्त लोगों की मदद करने का पुनीत कार्य कर रही है। सहयोग, संपर्क, समर्पण और सेवा भाव के सिद्धांत पर चलकर यह संस्‍था उच्च मापदंडों को स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा संस्था का एक महत्वपूर्ण दायित्व व्यक्तित्व विकास भी है, जिस प्रकार से समाज में नैतिक और मानवीय मूल्यों का ह्रास हुआ है उसके दुष्परिणाम संपूर्ण मानव जाति को भुगतने पड़ रहे हैं। 

हमारे बच्चे संस्कारित हो परिवार संस्कारित बनें, इसके लिए हमें स्वयं अपने अंदर बदलाव लाना होंगे। उन्होंने आज के दौर में बेटियों के प्रति बढ़ती हिंसा और उत्पीड़न की घटना की और सभी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि हम यह देखते हैं हैं कि आज बेटियां अपने घरों में और अपने रिश्तेदारों के बीच में ही असुरक्षित महसूस करती हैं, यह दुखद स्थिति है। इस समस्या के समाधान के लिए पारवारिक और और उच्च नैतिक मूल्य की स्थापना किया जाना आवश्यक है।     

श्रीमती सिंह ने कहा कि कानून के माध्यम से मानसिकता को बदलना कठिन कार्य है। सरकार ने निर्भया कांड के बाद कानून को कठोर किया है, उसके बावजूद भी घटनाएं होने हो रही हैं। उन्होंने महिलाओं को भी आगह किया कि वे आधुनिकता से जुड़े हैं, लेकिन अपनी परंपराओं और रीति रिवाजों से समझौता ना करें।    

श्रीमती माया सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए भारत विकास परिषद के सदस्यों से जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलवाने की अपील भी की। उन्होंने ग्वालियर शहर के विकास के लिए स्वीकृत की गई योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।    इससे पूर्व श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने भी जन अभियान परिषद के कार्यकलापों पर प्रकाश डाला।

प्रियंका बनी विदेशी कलाकारों की पहली पसंद

Related image

TOC NEWS

लॉस एंजेलिस | हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने अपनी सह-कलाकार और भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगामी फिल्म ‘बेवॉच’ के लिए वह सही विकल्प थीं।जॉनसन ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, “आकर्षण और हास्य के साथ वास्तविक द्वेष (दुश्मनी) संतुलन के लिए मुश्किल है। ‘बेवॉच’ के लिए प्रियंका चोपड़ा बिल्कुल सही विकल्प।”

प्रियंका आगामी फिल्म में विक्टोरिया लीड्स नाम की नकारात्मक भूमिका में दिखाई देंगी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभिनेत्री अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ में दिखाई दे रही हैं।
उनकी आगामी अमेरिकी फिल्म ‘बेवॉच’ सेठ गोर्डन द्वारा निर्देशित थी। यह इसी नाम के टेलीविजन धारावाहिक पर आधारित है। फिल्म में ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।

शाहरुख़ खान ने दी सोनू निगम को धमकी कहा इस्लाम के खिलाफ बोला तो...

Image result for शाहरुख़ खान ने दी सोनू निगम को धमकी कहा इस्लाम के खिलाफ बोला तो...

TOC NEWS

हाल ही मैं सोनू निगम के बयाँ उपर बोहुत हंगामा हुआ था जिसका विरोध बॉलीवुड से लेकर राजनितिक नेताओं ने भी किया सोनू निगम ने अपने बयाँ में ये कहा था की मस्जिदों के स्पीकर की आवाज़ से नींद में खलल पड़ती है और ये सरासर गुंडागर्दी है दोस्तों सुप्रीम कोर्ट के हिसाब से मस्जिदों पर लगने वाले सारे के सारे लाउड स्पीकर अवैद है जो की हटाये जाने चाहिए

Image result for शाहरुख़ खान ने दी सोनू निगम को धमकी कहा इस्लाम के खिलाफ बोला तो...


भारत के गुंडागर्दी वाले मुसलमानों के खिलाफ सोनू निगम ने आवाज़ उठाई है जब सोनू निगम ने इसका विरोध अपने एक ट्वीट के माध्यम से किया तोनिसका विरोध बोहुत से मीडिया चैनल ने किया मिका एजाज़ खान और बोहुत सरे कलाकारों ने इसकी निंदा की है और उनको बुरा भल्ला कहा है यहाँ तक की इस पूरी की पूरी रचे मैं शाहरुख़ खान भी कूद पड़े है शाहरुख़ खान ने जब सोनू निगम के बयाँ को पढ़ा तो उनकी क्या प्रतिकिर्या आई देखने के लिए निचे दिए हुए विडियो को देखें और शेयर करेंयहाँ देखें विडियो :

Image result for शाहरुख़ खान ने दी सोनू निगम को धमकी कहा इस्लाम के खिलाफ बोला तो...

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा कांग्रेस पर लगाये आरोप कुंठा व हताशा के प्रतीक : के.के. मिश्रा

Image result for साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के.के. मिश्रा
TOC NEWS // 30 APRIL 2017

साध्वी चाहें तो राष्ट्रवाद, देशभक्ति, हिंदुत्व और भगवा आतंकवाद पर कांग्रेस से खुली बहस कर लें : के.के. मिश्रा

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने मालेगांव बम विस्फोट मामले में मुम्बई हाईकोर्ट से जमानत होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा गुरुवार को कांग्रेस पर लगाये गए गंभीर आरोपों पर जोरदार हमला करते हुए उनके आरोपों को कुंठा व हताशा का प्रतीक बताते हुए उन्हें खुली चुनौती दे डाली है कि वे जब चाहें कांग्रेस, किसी भी फोरम पर राष्ट्रवाद, देशभक्ति, हिंदुत्व और भगवा आतंकवाद पर खुली बहस के लिए तैयार है। ‘‘हालाँकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस किसी भी धर्म, समाज और वर्ग विशेष के कट्टरवाद की पूर्ण विरोधी है।’’
Image result for साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के.के. मिश्रा
श्री मिश्रा ने कहा कि अभी साध्वी की सिर्फ जमानत ही हुई है, वे आरोपों से बरी नहीं हुई हैं, बावजूद इसके यदि वे विस्फोटों से जुड़े हर मामले में पाक-साफ हैं तो वे ही बताएं कि 29 दिसम्बर, 07 को संघ प्रचारक, अजमेर विस्फोट के आरोपी व साध्वी के करीबी सुनील जोशी की हत्या किसने की? कुछ महीनों बाद इस प्रकरण का पुलिस द्वारा खात्मा कर दिए जाने के बाद प्रकरण की फाइल क्या कांग्रेस सरकार ने खोली? इस बहुचर्चित प्रकरण का खात्मा पुलिस ने किसके दबाव में किया, क्या तब कांग्रेस की सरकार थी? उन्हें लेकर सुनील जोशी की भतीजी द्वारा दिए गए सार्वजनिक बयान पर साध्वी का क्या कहना है?
जिस मालेगांव विस्फोट में उन्हें स्वास्थ्य कारणों से जमानत मिली है, इसी मामले में कर्नल पुरोहित को जमानत क्यों नहीं मिली? भगवा आतंकवाद यदि उनकी निगाह में आपत्तिजनक है, तो वे बताएं कि बाबरी विध्वंस, गुजरात के दंगे, मालेगांव, मक्की मस्जिद, अजमेर, समझौता एक्सप्रेस, पूर्णा, परभणी, जालना, नांदेड और इंदौर जिले के महू में हुए बम विस्फोटों को लेकर उनके सहित गिरफ्तार संघ प्रचारकों के रूप में सामने आये नाम स्वामी दयानंद, असीमानंद, हर्षद भाई सोलंकी, लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित, मेजर रमेश उपाध्याय, समीर कुलकर्णी, रामजी कलसांगरा, दिलीप पाटीदार, श्याम साहू, संदीप डांगे, देवेंद्र गुप्ता, लोकेश शर्मा, शिवम् धाकड़, चंद्रशेखर लेवे आदि कौन हैं? यह सब नाम सामने आने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत को 10 जनवरी, 2011 को यह क्यों कहना पड़ा था कि संघ में कुछ कट्टरवादी घुस आये थे, जिन्हें हमने निकाल दिया है?
श्री मिश्रा ने साध्वी से यह भी पूछा है कि अजमेर विस्फोट प्रकरण में जिन दो संघ प्रचारकों को (जिसमें  सुनील जोशी की हत्या हो गई है) भी शामिल है, जयपुर की जिला न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई है, वहीं म.प्र.में आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ाए भाजयुमो के पदाधिकारी धु्रव सक्सेना को क्या वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राष्ट्रवादी व सच्चा देशभक्त मानती हैं? श्री मिश्रा ने साध्वी से आग्रह किया है कि बेहतर तो यही होगा कि वे अपने ही उन कायर साथियों और संगठनों को अपने कोप का शिकार बनायें, जिन्होंने उनका साथ नहीं दिया, हालांकि उसकी लिस्ट बहुत लंबी है।

आगर मालवा : नलखेड़ा आंगनवाड़ी में ठेकेदार कर रहे घटिया निर्माण भारी अनियमितता

TOC NEWS //  आगर मालवा 
जिला संवाददाता @ सुमित सिंह तोमर
9406678687

मध्य प्रदेश सरकार कितने ही दावे कर ले भ्रष्टाचार पर लगाम लगा ने के लिए लेकिन शासकीय अधिकारी एवं ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया निर्माण कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है इसी तरह का मामला देखने में आया है आगर जिले के नलखेड़ा तहसील में शासकीय विधायक आवास के पीछे निर्माणाधीन आरईएस विभाग की आंगनवाड़ी का।

जिसके अंतर्गत आरईएस विभाग के एसडीओ एवं साइट इंजीनियर द्वारा अपने कर्तव्य  से विमुख होकर ठेकेदार को ड्राइंग डिजाइन से हटकर  नियम विरुद्ध निर्माण करने की खुली छूट दे रखी है
TOC न्यूज़  की टीम जब आंगनबाड़ी निर्माण साइट पर पहुंची  तब साइट पर संबंधित विभाग का कोई भी जवाबदार अधिकारी मौजूद नहीं था, और ना ही ठेकेदार, भगवान भरोसे काम चल रहा है इसके अलावा आंगनवाड़ी निर्माण में वहां पर भारी अनियमितता पाई गई, जिसके अंतर्गत आंगनवाड़ी की छत में एक ओपन बीम लगाया जाना था जिसे आंगनवाड़ी निर्माण कर रहे ठेकेदार के कारीगर ने आंगनवाड़ी की छत भरते वक्त ड्राइंग डिजाइन से हटकर ओपन  बीम को आंगनवाड़ी की छत में लगाया ही नहीं।
आंगनवाड़ी की छत भरते वक्त संबंधित विभाग से एस डी ओ एवं साइट इंजीनियर ने साइट पर जाने की अपनी जवाबदेही नहीं समझते हुए ठेकेदार को बिना ओपन बीम लगाए आंगनवाड़ी की छत भरने की अनुमति दे दी। आंगनवाड़ी की छत भरा जाने  के बाद जब साइट इंजीनियर आंगनवाड़ी निर्माण  की जगह  पर गए तब उन्हें याद आया कि ठेकेदार द्वारा आंगनवाड़ी की छत में ओपन बीम लगाया  ही नहीं है ।
बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने के बजाय मामले की लीपापोती करने के लिए तुरंत आनन फानन में  आंगनवाड़ी की दीवाल मैं ऊपर की तरफ  दो छेद कर तार लगाकर अंदर ईट से भर कर, ईंटों के ऊपर से प्लास्तर का कार्य चालू कर दिया । यह  ओपन  बिम  ड्राइंग  डिजाइन के अनुसार दिखाने के लिए लगाया गया है जिसका कोई उपयोग नहीं है अब यह ओपन बीम मात्र शो पीस की भांति लटका हुआ है
इस घटिया निर्माण के चलते भविष्य में कभी आंगनवाड़ी की छत गिरती है तो जन धन हानि होने की पूरी पूरी संभावना है इसका जवाबदार कौन होगा?
जो अोपन बीम आंगनवाड़ी की छत भरने से पहले लगाया जाना था जिससे आंगनवाड़ी की  छत की मजबूती होनी थी। उसे बाद में  गिट्टी सीमेंट की जगह  ईट लगाकर ऊपर से बालू रेत सीमेंट का प्लास्तर कार्य करवा कर, नियम विरुद्ध कार्य की लीपापोती की जा रही है, जोकि आरईएस विभाग के नियमों के विरुद्ध   है।
मामले की जानकारी लेने पर जब साइट इंजीनियर जाटव जी से पूछा गया तो उन्होंने अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कार्य ड्राइंग डिजाइन के अनुसार हो रहा है और आंगनवाड़ी निर्माण कर रहे ठेकेदार का कारीगर ओपन बीम लगाना भूल गया था ,जिसे हमने कंप्लीट करवा कर कोट बीम भरवा दिया है। और कोड बीम के नीचे तो टॉयलेट की दीवार भी खड़ी होगी।

बाहुबली-2 ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, पहले ही दिन की इतने करोड़ की कमाई

Image result for बाहुबली-2 ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, पहले ही दिन की इतने करोड़ की कमाई
TOC NEWS // 30 APRIL 2017
नई दिल्ली.  एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया। फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। इंडिया में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ ही इसका ग्रॉस कलेक्शन करीब 200 करोड़ से ज्यादा रहा। 
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, बाहुबली-2 का सभी भाषाओं की फिल्मों का कलेक्शन 122.03 करोड़ रुपए हुआ है। इस बहुभाषी फिल्म ने हिंदी मार्केट में पहले ही दिन 40.75 करोड़ का कारोबार किया।
 
भारत में 6500 और दुनियाभर में करीब 9000 स्क्रीन्स पर ये फिल्म रिलीज हुई। फिल्म ने सुल्तान (36.54 करोड़) और दंगल (29.78 करोड़) का रेकॉर्ड तोड़ दिया। कमाई के आंकड़े को इस कद्र छूकर बाहुबली-2 भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने ओपनिंग के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया। 
यह फिल्म अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई है। गौरतलब है कि रिलीज से पहले ही फिल्म 500 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी थी। ट्रेड ऐनालिस्ट्स की मानें, तो पहले दिन की कमाई को लेकर इस तरह की उम्मीदें पहले से ही थीं। फिल्म रिलीज हुई, तो ज्यादातर सिनेमाहॉल्स हाउसफुल थे। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बाहुबली-2 को गेम चेंजर बताया। 
उन्होंने ट्वीट किया- न रिपब्लिक डे, न ईद, न इंडिपेंडेंस डे, न दिवाली, न क्रिसमस, लेकिन बाहुबली 2 का मैजिक बॉक्स ऑफिस पर जमकर चल रहा है। निर्देशक एस. एस राजामौली की इस फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती और तमन्ना भाटिया लीड रोल में नजर आए।

ये इंसान सर से पाँव तक हवस और वासना से लिप्त : दिग्विजय सिंह

Image result for दिग्विजय सिंह
TOC NEWS // 30 APRIL 2017

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही एक बयान दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को दिया है। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सली हमले पर बयान दिया है। दिग्विज सिंह ने मुख्यमंत्री रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नक्सलियों के साथ ‘समझौता व तालमेल’ बताया है। 

उनके इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नक्सली हिंसा पर काबू पाने के लिए सभी पक्षों से बातचीत करने की राय दी। दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ” सबसे पहले तो हमें सहानुभूति है उन सभी शहीदों के प्रति। लेकिन पूरे इस मसले में, मैं शुरू से कहता आ रहा हूं कि इस पूरे नक्सली बैल्ट में पुराने बस्तर जिले का एक अंग है। यहां जब तक गांव में रहने वाले आदिवासी को विश्वास में नहीं लिया जाएगा। 
तब तक नक्सली व्यवस्था खत्म नहीं होगी। मेरा ये आरोप तो पहले से रहा है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी भाजपा के लोग उन इलाकों से जीत कर आते हैं तो उनका समझौता होता है लेनदेन होता है।” दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद राजनीतिक तुफान खड़ा हो गया है। ट्विटर पर भी दिग्विजय के खिलाफ काफी बातें कही गई।
ये इंसान सर से पाँव तक हवस और वासना से लिप्त है। दिमाग में कचरा भरा है इसके। राजनीति में गधे की लीद है 
@digvijaya_28 pic.twitter.com/i0g6wTF5dM
— Karn (@01Karn) April 25, 2017
.@digvijaya_28, who blamed RSS for Mumbai 26/11 terror attack, alleges Raman Singh & BJP have an “understanding” with Naxals. Beyond senile.
— Minhaz Merchant (@MinhazMerchant) April 25, 2017
बता दे की इससे पहले कें्रदीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ के दल पर किए गए हमले को ‘कायरना’ हरकत बताते हुए कहा था कि इन जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। हमले में 25 जवान शहीद हुए हैं जबकि छह घायल हैं। सहरसा जिला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ ने आज कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हमला कायराना हरकत है। 
उन्होंने आदिवासियों को ढाल के तौर पर अपने सामने कर दिया जिसके कारण सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई नहीं कर सके और उसके बाद उन्होंने पीछे से जवानों पर हमला किया।’’ उन्होंने कहा, अगर हिम्मत होती तो आमने-सामने सैनिकों से मुकाबला करते। ‘‘जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।’’ राजनाथ यहां 1857 के नायक वीर कुंवर सिंह की जन्म तिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। 
सहरसा जिला के पटेल मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा विधायक नीरज सिंह बब्लू द्वारा किया गया था। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी, बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय उपस्थित थे। पाकिस्तान के मुद्दे पर गृह मंत्री ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान के हाल के अपने दौरान उन्होंने विश्व के सामने उक्त देश को ‘बेनकाब’ किया

खरगोन : मानसिक रूप से बीमार महिला से दुष्कर्म


TOC NEWS

खरगोन के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के सिनगुन गांव में एक मानसिक रूप से बीमार महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है दरअसल राधेश्याम जायसवाल नाम का ग्रामीण महिला को जबरदस्ती उठा ले गया और उसके साथ जबरदस्ती की शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया 

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह इधर-उधर घूमती रहती है इसी बीच मौका पाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है|

भोपाल: अवैध हथियार रखे शाहिद खान उर्फ भूरा सहित तीन आरोपियों को क्राईम ब्राॅच ने किया गिरफ्तार

TOC NEWS // 30 APRIL 2017

भोपाल :-  क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा भोपाल शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व में पकड़े गये एवं रिहा हुये आरोपियों की तस्दीक करते हुये क्राइम ब्रान्च भोपाल के द्वारा तीन बदमाषों के कब्जे से 03 पिस्टल एवं 06 जिन्दा राउण्ड जप्त कर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। 

जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60,000/- रूपये आकी गई है। क्राइम ब्रान्च भोपाल को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की एक लडके के कमर में एक पिस्टल जैसा हथियार दिख रहा है। वह लडका मंगलवारा छावनी कब्रस्तान के पीछे मस्जिद वाली गली में पास खडा है जो काली सर्ट व नीले रंग की जीन्स पहले हुए है। मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उक्त स्थान पर पहुचकर उक्त हुलिये के व्यक्ति की तलाश की गई। उक्त हुलिये का लडका मंगलवारा छावनी कब्रस्तान के पास खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर हिकमत अमली से पकडा गया। 
Image result for भोपाल: अवैध हथियार रखे तीन आरोपियों को क्राईम ब्राॅच ने किया गिरफ्तार
पकडे गये सन्देही से नाम पता पूछने उसके द्वारा अपना नाम शाहिद खान उर्फ भूरा पिता बावू खान उम्र 26 साल निवासी ताज फोटो स्टूडियो के उपर गली नं0 2 फातिमा बी का मकान थाना कोतवाली भोपाल स्थाई पता बीटीआई रोड वार्ड क्रमांक 26 जुमेराती थाना कोतवाली जिला होषंगाबाद का होना बताया। सन्देही की तलाशी लेने पर उसके उसके कब्जे से 01 पिस्टल,एवं 03 जिन्दा राउण्ड मिले जिससे पिस्टल के लायसेंन्स के वारे में पूछा गया तो आना कानी करने लगा और और कोई लायसेंस न होना वताया।  
अबैध रुप से पिस्टल व राउण्ड रखने पर से पिस्टल एवं राउण्ड को विधिवत् जप्त कर आरोपी शाहिद खान उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी शाहिद खान उर्फ भूरा से पुनः पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया मैंने आज से लगभग 10 दिन पहले 05 पिस्टल 15 राउण्ड 50 हजार रुपये में एक व्यक्ति से होषंगाबाद से खरीदी थी जिसे मैं जानता नही हूॅ। क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा खरीददार के वारे में पूछताछ की जार रही है। 
आरोपी द्वारा वताया गया कि लाभ कमाने के उद्देष्य से मैंने 04 पिस्टल एवं व 12 राउण्ड बैच दिये। वाकी एक पिस्टल मेंने अपने पास रख ली थी जो आज बैचने के उद्देष्य से आया था और पकड़ा गया। आरोपी से पिस्टल खरीददारों के वारे में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मैनं 01 पिस्टल व 02 राउण्ड गौरव दीक्षित निवासी इन्द्रपुरी, 01 पिस्टल व 01 राउण्ड गुड्डू रईस निवासी गरम गड्डा बजरिया , 01 पिस्टल व 05 राउण्ड शफी खान निवासी बैरसिया और 01 पिस्टल व 4 राउण्ड चन्दू शर्मा निवासी अरेरा कालोनी भोपाल को 20 – 20 हजार रुपये में देना वताया । 
Image result for शाहिद खान उर्फ भूरा को गिरफ्तार
photo आरोपी शाहिद खान उर्फ भूरा और उसका फरार साथी
आरोपी शाहिद खान उर्फ भूरा की निषादेही पर आरोपी 1. गौरव पिता नरेन्द्र सिंह दीक्षित उम्र 29 साल निवासी म0न0 164 ए सेक्टर निजामुद्दीन कालोनी मुमारक खान का मकान इन्द्रपुरी भोपान के कब्जे से 1 पिस्टल व 2 जिन्दा राउण्ड जे0के0 रोड सुलभ काॅप्लेक्स के पास से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके वाद आरोपी गुड्डू रईस पिता मो0 इदरीष अंषारी उम्र 46 साल निवासी मन0 45 नव वहार कलोनी गरम गड्डा थाना बजरिया भोपाल के कब्जे से 1 पिस्टल व 1 जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोप को गिरफ्तार किया गया। 
बाकी दो आरोपी चन्दू शर्मा निवासी अरेरा कालोनी व शफी बैरसिया की तलाष जारी है। आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, धमकाने , अड़ीवाजी, आम्र्स एक्ट जैसे अपराध भोपाल के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है। आरोपी शाहिद खान उर्फ भूरा की थाना तलैया को अप0क्र0 125/17 धारा 302,294,34,भादवि डवल मर्डर मामले भी तलाष थी। आरोपी से क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा लगातार पूछताॅछ की जा रही है। आरोपी के अन्य साथी एवं अवैध हथियारे के संबंध में पूछताॅछ उपरांत अन्य के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावेगी ।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news