TOC NEWS
भोपाल। 07 जून 2017. किसान के आंदोलन में विपक्ष चिंगारी लगाने के बजाय फायर बिग्रेड़ का काम करे यह आव्हान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद प्रभात झा ने आज अचानक आह्त की गई पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होनें कहा कि मंदसौर में कल की घटना दुखद है इस घटना से पार्टी पूरी तरह आह्त है, में अखिल भारतीय एवं प्रांतीय स्तर पर मृतकों के परिवारों को श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूॅ।
श्री झा ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों की ताकत है। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैाहान ने कोशिश की कि किसानों के आसू न आए आंसू आये भी तो माॅ बनकर सरकार पोछें। उन्होने कहा कि आंदोलन सवैद्यानिक अधिकार है। लेकिन इन सब बातों के होने के बाद लहू व लाश पर राजनीति करने वाले लोग किसान की मौत को मुद्दा बनाया है। यह समय शांति बनाये रखने का है चिंगारी लगाने का नहीं।
राजनीति की श्री झा ने घटिया स्तर पर उतरने की निदा करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैाहान इस घटना से इतने पीड़ित थे कि उन्होने हम सब के आग्रह पर एक रोटी खाई। वे आत्मीयता से पीड़ित थे। यह मौते मेरे घर की हो गई।
उन्होने गोली कान्ड की घटना से बोलने से दर किनार होकर कहा कि यह ज्यूडसरी जांच का मामला है। अब न्यायिक जांच आयोग तय करेगा गोली चलाने वाले कौन थे। उन्होने मीडिया से भी अपील की कि प्रदेश को अग्नि से बचाना है जो हुआ वह दुखद हुआ है।
No comments:
Post a Comment