TOC News , 7 Jun. 2017
NDTV ने कपिल मिश्रा के ब्लॉग को अपनी वेबसाइट से डिलीट कर दिया है। उन्होंने ये ब्लॉग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लिखा था।
NDTV ने आम आदमी पार्टी के निष्कासित नेता और दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा के एक ब्लॉग को अपनी वेबसाइट पर पब्लिश किया था। लेकिन, अब कपिल मिश्रा के ब्लॉग को NDTV ने डिलीट कर दिया है। इसके बाद से एनडीटीवी सवालों के घेरे में आ गया है।
लेागों ने एनडीटीवी से सवाल किया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। क्या कपिल मिश्रा के ब्लॉग को सिर्फ इसलिए डिलीट किया गया क्योंकि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पोल खोलने वाला था।
अभी सोमवार को ही सीबीआई ने एनडीटीवी के मालिक प्रणव राय के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के विरोध में अरविंद केजरीवाल खुलकर NDTV के साथ आ गए थे।
ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल किया है कि क्या आपकी यही पत्रकारिता है। कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लिखे अपने इस ब्लॉग उन पर ना सिर्फ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे बल्कि ये भी बताने की कोशिश की थी कि वो मुद्दों को कैसे भटकाते हैं। NDTV की वेबसाइट से ब्लॉग डिलीट किए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एनडीटीवी को एक ट्वीट भी किया।
जिसमें उन्होंने लिखा है कि "बहादुर एनडीटीवी ने AK (अरविंद केजरीवाल) की सच्चाई वाला मेरा ब्लॉग बिना बताये हटाया। AK का नाम आते ही NDTV के लिए सिर्फ बागों में बहार है।" उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया ने एनडीटीवी की खूब चुटकी ली है। उनकी पत्रकारिता और ईमानदारी पर सवाल खड़े किए।
NDTV ने सोमवार को ही अपनी हिंदी वेबसाइट पर कपिल मिश्रा के ब्लॉग को पब्लिश किया था। जिसका शीर्षक था "ये हैं केजरीवाल के ब्रह्मास्त्र"। इस ब्लॉग के जरिए कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के झूठ और फरेब को उजागर करने का दावा किया था। इसके साथ ही उनके तमाम षणयंत्रों के बारे में भी लिखा था। कपिल मिश्रा ने अपने इस ब्लॉग में इशारों ही इशारों में खुद के कत्ल की साजिश में केजरीवाल के शामिल होने का भी आरोप लगाया।
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया था कि कुमार विश्वास को अवैध संबंध के आरोपों में फंसाने के लिए जो मेल भेजा गया था। वो भी केजरीवाल के घर से ही भेजा गया था। यानी उन्होंने कुमार विश्वास को अवैध संबंधों के षणयंत्र में फंसाने का आरोप लगाया।
मिश्रा ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि केजरीवाल ने जिन हथियारों का इस्तेमाल करते हुए अन्ना हजारे को धोखा दिया, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण जैसे नेताओं को आम आदमी पार्टी से बाहर निकाला गया, संतोष कोली को खामोश कर दिया गया, वही तरीके उन पर भी अपनाए जा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए केजरीवाल कई और संगीन आरोप लगाए थे।
कपिल मिश्रा के इस ब्लॉग को काफी सनसनीखेज माना जा रहा था। ऐसे में NDTV की ओर से इस ब्लॉग को हटाए जाने पर नया विवाद खड़ा गया है। लोगों का ये तक कहना है कि केजरीवाल के दवाब में एनडीटीवी ने इस ब्लॉग को अपनी वेबसाइट से डिलीट किया है। प्रणव राय के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी के बाद दोनों के बीच समझौता हुआ है। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई आरोप लगे हैं।
No comments:
Post a Comment