TOC NEWS // छतरपुर | 09-दिसम्बर-2017
छतरपुर जनपद की ग्राम पंचायत धौरी में आज प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने 19 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 2 सीसी रोड का लोकार्पण किया तथा सामुदायिक भवन और मांगलिक भवन के लिए भूमिपूजन किए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव भी उपस्थित थे।
धौरी ग्राम पंचायत के जनकपुर गांव में 10 लाख की लागत से मांगलिक भवन तथा धौरी में 2 लाख से सामुदायिक भवन बनाने के लिए वैदिक रीति से भूमिपूजन किया गया। राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने इसी समारोह में विधायक निधि से पलयनपुरवा में 4 लाख की लागत से बने सीसी रोड तथा जनकपुर में 3 लाख से बनकर तैयार हुए सीसी रोड का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा उनके निराकरण का भरोसा दिलाया।
श्रीमती ललिता यादव के विधायक बनने के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कूडनताल में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने पहुंचीं श्रीमती ललिता यादव को ग्रामीणों ने गांव की समस्याएं सुनाईं और अपनी मांगें रखीं। ग्रामीणों की मांग पर श्रीमती ललिता यादव ने ग्राम गोरा में सामुदायिक भवन बनाने के लिए 5 लाख रुपए तथा गोरा से टोरन तक सीसी रोड बनाने और धौरी में सीसी रोड निर्माण की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव की किसी भी समस्या के लिए ग्रामीण बेहिचक अपनी बात उनसे कह सकते हैं। वे उसका निराकरण कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगीं।
कार्यक्रम में धौरी सरपंच हीरालाल पटेल, मथुरा तिवारी, राजेश पटेल, जगराज पटेल, केशव पटेल, उपेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, भगवान सिंह, राजू विश्वकर्मा, रामस्वरूप पटेल, शंकर कुशवाहा, लच्छू कुशवाहा, रज्जू कुशवाहा, पूरन अहिरवार, मातादीन कुशवाहा, फेरन दीक्षित, हरप्रसाद विश्वकर्मा, सुरेश पटेल, रवि सिंह चंदेल, हुकुम पटेल, विक्रम सिंह बुन्देला, बबलू राजा, राजकुमार पाठक, पप्पू सिंह, उप्पी सिंह, किशोरी रैकवार, राकेश चतुर्वेदी, पप्पू बाजपेयी, मोतीलाल बाजपेयी, गुलाब यादव, राजू यादव, दीपक यादव, मोहन यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment