जिला न्यायाधीश के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, 17 साल पुराने प्रकरण का हुआ निराकरण, नेशनल लोक अदालत आयोजित
TOC NEWS // टीकमगढ़ | 09-दिसम्बर-2017
नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ आज प्रातः ए.डी.आर. सेन्टर, जिला न्यायालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरूण कुमार शर्मा एवं अतिथियों ने मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पार्पण किया तथा दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का विधिवत शुभारंभ किया। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2017 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के अनुक्रम में जिले में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरूण कुमार शर्मा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायलय श्री देवराज बोहरे, विशेष न्यायाधीश/नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत डॉ. श्री सुभाष कुमार जैन, कलेक्टर श्री अभिजीत अग्रवाल, एसपी श्री कुमार प्रतीक, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह तोमर, एडीजे प्रथम श्री दिलीप मित्तल, एडीजे द्वितीय श्री सुनील कुमार, एडीजे तृतीय श्रीमती नीतूकांता वर्मा, सीजेएम श्री एसके गुप्ता, न्यायाधीश वर्ग-2 श्री आर.पी. कतरौलिया, श्री राम सहारे राज, श्री परमानंद चौहान, श्री अमर सिंह सिसौदिया, कु. प्रियंका बुन्देला, शासकीय अधिवक्ता, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री ब्रिजेश पटैल तथा अधिवक्तागण, सुलहकर्ता, पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात सभी न्यायाधीश एवं अधिकारी तथा अधिवक्तागणों ने अपनी-अपनी पीठ में पहुंचकर लोक अदालत की कार्रवाई प्रारंभ की।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री शर्मा ने कहा कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां विभिन्न विवादों के पक्षकार आपसी सुलह एवं समझौते से अपने प्रकरणों का निराकरण करते हैं एवं ऐसा करने पर उनके बीच की वैमनस्यता हमेशा के लिये समाप्त हो जाती है। जिला न्यायाधीश ने कहा कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से ही हम एक विवाद रहित समाज की संकल्पना कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लोक अदालत पक्षकारों के द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में निराकृत हुये प्रकरणों में कोर्ट फीस भी पूरी तरह वापस हो जाती है। उन्होंने कहा कि आज आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में बैंक बसूली, विद्युत, जलकर एवं अन्य प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के साथ ही न्यायालय में लंबित आपराधिक शमनीय प्रकरण, चेक बाउन्स प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, विद्युत विभाग के प्रकरण, वैवाहिक एवं पारिवारिक प्रकरण, भुमि अधिग्रहण संबंधी प्रकरण एवं समस्त प्रकार के सिविल प्रकरणों सहित अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
17 साल पुराने प्रकरण का हुआ निराकरण
आज लोक अदालत के दौरान आपसी समझौते से 17 साल पुराने एक प्रकरण का निराकरण हुआ। प्रकरण के सौहार्द पूर्वक निराकरण पर जिला न्यायाधीश श्री शर्मा ने दोनों पक्षकारों को पौधे भेंट किये। इसी प्रकार लंबे समय से लंबित अन्य प्रकरणों में आपसी समझौते से निराकरण होने पर पक्षकारों को पौधे भेंट किये गये।
23 न्यायिक खण्डपीठों में होगा प्रकरणों का निराकरण
ज्ञातव्य है कि जिला न्यायाधीश एवं एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टीकमगढ़ श्री अरूण कुमार शर्मा द्वारा आज की नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों के समक्ष लंबित एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु न्यायिक अधिकारियों की 23 खण्डपीठों का गठन किया गया है। नेशनल लोक के नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष कुमार जैन ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि आज आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु जिले में 23 न्यायिक खण्डपीठ गण्डपीठों गठन किया गया है।
जिसमें टीकमगढ़ में 13 खण्डपीठ, जतारा में 5 खण्डपीठ, निवाड़ी में 3 तथा ओरछा न्यायालय अंतर्गत 2 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया है। तदनुसार टीकमगढ़ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार शर्मा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायलय श्री देवराज बोहरे, विशेष न्यायाधीश (अजजा. अत्या.नि.अधि.) डॉ. सुभाष कुमार जैन, प्रथम अति जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री डीके मित्तल, द्वितीय अति. जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुनील कुमार, तृतीय अति. जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीतूकांता वर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-01/सीजेएम श्री एसके गुप्ता, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-01/सीजेएम श्री आरपी कतरौलिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1/जेएमएफसी श्री रामसहारे राज, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1/जेएमएफसी श्री परमानंद चौहान, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1/जेएमएफसी श्री अमर सिंह सिसौदिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1/जेएमएफसी श्री सुश्री प्रियंका बुंदेला तथा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1/जेएमएफसी श्री राधाकृष्ण यादव की खंडपीठों में एवं जतारा में अति. जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1/जेएमएफसी श्रीमती सोनल चौरसिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1/जेएमएफसी श्री विजल कुमार सोनकर, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2/जेएमएफसी श्री आशीष डेनियल तथा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2/जेएमएफसी सुश्री चेतना पालीवाल की खंडपीठों में, निवाड़ी में अति. जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरपी सोनकर, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1/एसीजीएम श्री सुनील दण्डौतिया तथा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2/जेएमएफसी श्री अरविन्द सिंह की खंडपीठों में और ओरछा में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1/जेएमएफसी श्री प्रदीप कुमार दुबे तथा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2/जेएमएफसी श्री रोहित श्रीवास्तव की खंडपीठों में समझौतों से प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment