TOC NEWS
हाल ही में 23 नवंबर को भारत के पूर्व तेज गेंदबाज़ ज़हीर खान और अभिनेत्री सागरिका घाटगे की शादी हुई थी. शादी के बाद 27 नवंबर को ज़हीर खान और सागरिका घाटगे ने रिसेप्शन पार्टी दी थी.
जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने शिरकत की थी. क्रिक्टेर्स के अलावा ज़हीर खान की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के भी कई सितारे पहुंचे थे.
शादी के बाद ज़हीर खान और सागरिका घाटगे ने हार्पर्स बाजार ब्राइड इंडिया मैगजीन के लिए बेहद सुंदर फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में ज़हीर खान और सागरिका घाटगे बहुत सुंदर लग रहे है. ज़हीर खान और सागरिका घाटगे का ये फोटोशूट सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. आपको बता दे की ज़हीर खान और सागरिका घाटगे की सगाई आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान हुई थी.
हाल ही में ज़हीर खान और सागरिका घाटगे की रिसेप्शन पार्टी में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी प्रेमिका अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ जमकर डांस किया था. विराट कोहली के अलावा इस रिसेप्शन पार्टी में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने भी खूब डांस किया था. आशीष नेहरा का ये डांस सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. आशीष नेहरा के साथ भारत के तूफानी खिलाड़ी युवराज सिंह भी जमकर नाचे थे.
भारत के पूर्व गेंदबाज़ ज़हीर खान को विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. ज़हीर खान ने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से भारत को कई मैच जिताए है. ज़हीर खान ने भारत के लिए 200 वनडे मैच खेले है. जिसमें 197 पारियों में ज़हीर खान ने 282 विकेट हासिल किये है. इस दौरान ज़हीर खान ने वनडे क्रिकेट में एक मैच में 5 विकेट 1 बार हासिल किये है. वही ज़हीर खान का वनडे क्रिकेट में गेंदबाज़ी का बेस्ट 42 रन देकर 5 विकेट है. ज़हीर खान का वनडे में गेंदबाज़ी का इकॉनमी रेट 4.93 का रहा है.




No comments:
Post a Comment