TOC NEWS
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का की शादी की खबर मीडिया में जोरो शोरो से चल रही है। मीडिया में खबर है कि विराट ने अपनी शादी के कारण श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। वे अपनी शादी के लिए इटली जा रहे हैं।
अब ये भी खबर आ रही विराट कोहली को दिल्ली एयरपोर्ट से तथा अनुष्का शर्मा और उनकी फैमिली को मुंबई एयरपोर्ट से इटली जाते हुए देखा है। साथ ही परिवार के साथ उनके पारिवारिक पंडित को भी देखा गया है,जो इनकी शादी की खबरो को और भी पुख्ता कर रहा है। हालाँकि विराट और अनुष्का की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मेहमानों की संभावित लिस्ट हो चुकी है तैयार
विराट-अनुष्का की शादी में सरीख होने के लिए मेहमानों की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। शादी में कम मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है। टीम के इंडिया के कई खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे मैच में शामिल होने के कारण अपने कप्तान के शादी में नहीं आ पाएंगे।
लेकिन इनके अलावा क्रिकेटर की बात करे तो सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और उनके कोच राजकुमार शर्मा को शादी में बुलाया गया है। फिल्मी हस्तियों की बात करे तो शाहरुख़ खान, आमिर खान, "बैंड बाजा बारात" के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा व मनीष मल्होत्रा को निमंत्रण दिया गया है।

No comments:
Post a Comment