TOC NEWS
तारापुरः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही भाजपा के गुजरात में 100 साल तक शासन करने की बात कहते हैं पर राज्य की जनता उन्हें दस दिन के भीतर ही‘सरप्राइज’ देने जा रही है।
आज से एक और चुनावी दौरे पर गुजरात पहुंचे गांधी ने यहां एक रैली में कहा,‘मोदी जी कहते हैं कि गुजरात में भाजपा 100 साल राज करेगी। इसका क्या यह मतलब है कि मोदी जी ने यह फैसला ले लिया है और जनता कुछ नहीं कर सकती। पर मोदी जी आपको सरप्राइज मिलने वाला है। 18 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना की ओर संकेत करते हुुए उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा,‘ मोदी जी सौ साल छोड़ो दस दिन हैं, दस दिन।‘
उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने की भी जरुरत नहीं समझी थी क्योंकि उन्हें लगता था कि पार्टी तो वैसे भी एक सौ साल राज करेगी। इसने विपक्ष के हमले के बाद आज जारी किया। मोदी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा जब पाटीदार और दलितों के खिलाफ गुजरात में अत्याचार हुआ।
पाटीदार महिलाओं की पिटायी हुई और गोली चली तो क्या मोदी जी उनके घर आये। वह चुनाव के समय तो सरदार पटेल, दलितों की बात करते हुए वोट मांगते हैं पर मेरा सवाल है कि क्या वह तब पाटीदारों या दलितों के घर आये थे।
उन्होंने इस मौके पर जय सरदार, जय भीम , जय भवानी और जय आदिवासी के नारे भी लगाये। उन्होंने मोदी और भाजपा सरकार पर अपनी लगभग हर चुनावी सभा में लगाने वाले अन्य आरोप भी दोहराये।
No comments:
Post a Comment