TOC NEWS
अहमदाबाद। गुजरात में चुनावी घमासान जारी है। चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है। यहां कांग्रेस चुनाव जीतकर लागातार पांच विधानसभा चुनाव में मिल रही हार का बदला लेना चाह रही है। इसी कोशिश में राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमले कर रहे हैं। वहीं, पीएम मोदी भी कांग्रेस को निशाने पर ले रहे हैं। इसी बीच खुलासा हुआ है कि कांग्रेस पार्टी इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन तक पहुंच गई थी।
नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन को अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश की थी। इस बात की जानकारी जशोदाबेन के ही एक रिश्तेदार ने दी है। उन्होंने बताया कि कि कांग्रेस पार्टी ने उनके परिवार से संपर्क किया और वे जशोदाबेन को गुजरात विधानसभा चुनाव में उतारना चाहते थे, हालांकि उन्होंने इनकार कर दिया है।
उधर, जशोदा बेन ने बीजेपी की जीत का भरोसा जताया है। उनका मानना है कि इस चुनाव में बीजेपी 130 सीटों से ज्यादा पर जीत हासिल करेगी। यह बात उन्होंने बीते बुधवार को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान कही। अरवल में आयोजित इस कार्यक्रम में वे अपने भाई से साथ आई थी। इस दौरान उन्होंने लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे अहम मुद्दों पर लोगों को संबोधित किया।
जशोदाबेन के भाई अशोक ने कहा कि उनकी बहन ने नरेंद्र मोदी को अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित कर देने के लिए कहा है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी महिलाओं की इज्जत करते हैं, मेरी बहन प्रार्थना करती हैं कि वह एक दिन उनके पास वापस लौट आएंगे।
No comments:
Post a Comment