बुधवार को राजसमंद में बंगाली श्रमिक की हत्या के आरोपी शंभूलाल रैगर को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। शंभूलाल को पुलिस ने केलवा से गिरफ्तार किया है। इस मामले के सामने आने के बाद पूरे राजसमंद शहर में तनाव फ़ैला हुआ है। तनाव को देखते हुए पूरे राजसमंद जिले में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। आरोपी को केलवा थाने में लाया गया है। थाने के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव अधजली अवस्था में पड़ा है। उसी समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें शंभूलाल रैगर नामक व्यक्ति एक आदमी को गेंती से बेरहमी से मारता नज़र आ रहा है।
उदयपुर। राजस्थान के राजसमंद शहर की एक अदालत ने ठेकेदार की बर्बर हत्या कर वीडियो बनाने वाले आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा हैं। जिला एवं सत्र न्यायालय में आज आरोपी शंभूलाल को पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
गौरतलब है कि आरोपी शंभूलाल रेगर बुधवार शाम को ठेकेदारी का काम करने वाले अफराजुल ऊर्फ भुट्टू (50) को खेत पर मजदूरी करने के बहाने खेत पर ले गया तथा वहां उस पर गेंती एवं फावडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने उस पर पेट्रोल छिडक कर आग लगा दी तथा फरार हो गया। आरोपी ने इसका वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया।
पुलिस ने कल आरोपी को केलवा चौपाटी से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद जिला प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर सम्पूर्ण राजसमंद जिले में इंटरनेट सेवायें बंद कर दी थी।
No comments:
Post a Comment