TOC NEWS // PRASHANT VAISYA
जबलपुर | 07-दिसम्बर-2017
भेड़ाघाट जबलपुर में 11 दिसम्बर को आयोजित होने जा रहे नर्मदा सेवा समितियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन की व्यवस्थाओं के सिलसिले में आज यहां कलेक्ट्रेट में कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान विधायक अंचल सोनकर, डॉ जितेन्द्र जामदार, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल तथा शहपुरा मण्डी अध्यक्ष नीरज सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।
बैठक में जबलपुर तथा प्रदेश के 15 अन्य जिलों से सम्मेलन में सहभागिता के लिए आ रहे नर्मदा सेवा समितियों के सदस्यों, पंच, सरपंच तथा नर्मदा सेवकों के लिए किए जाने वाले इंतजामों को लेकर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि लगभग 15 हजार प्रतिभागियों के आने का अनुमान है।
इनके आवागमन तथा भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए जाने हैं। उन्होंने आरटीओ जितेन्द्र रघुवंशी को निर्देशित किया कि वे सम्बन्धित जिलों में सम्पर्क कर प्रतिभागियों के सुविधापूर्वक परिवहन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। आसपास के क्षेत्रों से अनुमानित तौर पर करीब 5 हजार नर्मदा सेवकों के आने की संभावना के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों से नर्मदा सेवकों को पहुंचाने के इंतजाम सम्बन्धित क्षेत्र के जनपद पंचायत सीईओ को सौंपे जाने का निर्णय लिया गया। श्री चौधरी ने आवश्यक रूट प्लान तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए। शहर के विभिन्न इलाकों से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने सम्बन्धी व्यवस्थाओं का दायित्व अपर आयुक्त नगर निगम जी.एस.नागेश और एसडीएम अरविन्द सिंह का होगा।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोगों को कार्यक्रम स्थल भेड़ाघाट तक पहुंचाने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बसें चलाई जाएंगी। जिन क्षेत्रों से बसों का संचालन होगा उनमें कांचघर, घमापुर, अधारताल, दमोहनाका, मेडिकल तथा रांझी शामिल हैं। बैठक में अतिथियों के लिए पेयजल तथा नाश्ते एवं अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई। श्री चौधरी ने पीएचई के अधिकारियों को पानी के टैंकर्स व बॉटल्स की व्यवस्था सम्बन्धी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्थाई टॉयलेट्स का प्रबंध नगर निगम द्वारा किया जाएगा।
बैठक में विधायक अंचल सोनकर, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल और शहपुरा मण्डी अध्यक्ष नीरज सिंह ने जनसहभागिता को व्यापक स्वरूप दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में वाहनों के पहुंचने के चलते पार्किंग के इंतजामों पर खास ध्यान दिए जाने की जरूरत बताई। डॉ जितेन्द्र जामदार ने कहा कि जबलपुर में होने जा रहे इस विराट आयोजन में अमरकंटक से अलीराजपुर तक की नर्मदा सेवा समितियों के लोग तथा नर्मदा भक्त भागीदारी करने आएंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन का अवसर मिलना हम सब के लिए गौरव की बात है।
बैठक में बताया गया कि सम्मेलन में आने वाले प्रतिभागियों के स्वागत के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। इस सम्बन्ध में कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनीष शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। कलेक्टर श्री चौधरी ने कार्यक्रम स्थल पर जिलेवार प्लेट्स लगाए जाने और संतगण, प्रेस तथा जनप्रतिनिधियों के सेक्टर्स सम्बन्धी इंतजामों की बाबत् हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के समापन के बाद भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में जन अभियान परिषद् के भीम सिंह सहित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment