TOC NEWS // ग्वालियर | 08-दिसम्बर-2017
जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक श्री डी डी शाक्यवार और सहायक सूचना अधिकारी श्री अनिल कुमार वशिष्ठ के ग्वालियर से स्थानांतरण होने पर ग्वालियर की इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। होटल सेंट्रल पार्क में आयोजित विदाई समारोह में नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा सहित जनसंपर्क विभाग के अधिकारी और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथी उपस्थित थे।
नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा ने कहा कि श्री अनिल वशिष्ठ का हँसमुँख और मिलनसार व्यवहार हम सबको हमेशा ही तरोताजा बनाये रखता था। उनके व्यवहार और कार्य से प्रशासन और प्रेस का हर साथी उनका प्रशंसक और दोस्त बन जाता है। श्री वशिष्ठ ग्वालियर से भोपाल स्थानांतरित होकर जा रहे हैं। भोपाल में कार्य के दौरान वे अब प्रदेश स्तरीय कार्यों को देखेंगे। उनकी क्षमताओं पर हमें पूर्ण भरोसा है। वे जहाँ भी रहेंगे वहाँ अपने व्यवहार और कार्य से लोगों का दिल जीत लेंगे।
संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री डी डी शाक्यवार ने कहा कि अनिल वशिष्ठ अपने कार्य के प्रति सदैव ही सजग और सक्रिय रहते हैं। उनके कार्यों की प्रशासन ही नहीं विभाग भी प्रशंसा करता है। भोपाल स्थानांतरण किया नहीं गया है, उन्होंने कराया है। वे अब भोपाल से अपने दायित्वों का निर्वहन भलीभाँति करेंगे, यह मुझे पूर्ण भरोसा है।
कार्यक्रम में इलेक्ट्रोनिक मीडिया के श्री देव श्रीमाली व श्री जावेद खान ने कहा कि जनसंपर्क और प्रेस का साथ चोली-दामन का साथ होता है। जनसंपर्क प्रेस का अपना दफ्तर और जनसंपर्क अधिकारी उनका अपना निजी दोस्त होता है। श्री शाक्यवार और श्री वशिष्ठ से हमारे संबंध शासकीय हैं। व्यक्तिगत और मित्रवत थे, हैं और बनें रहेंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक सूचना अधिकारी श्री हितेन्द्र भदौरिया ने किया। कार्यक्रम में श्री शाक्यवार और श्री अनिल वशिष्ठ का सभी साथियों ने शॉल-श्रीफल के साथ सम्मान किया और उनको अपने नए पदस्थापना पर और सक्रियता से कार्य करने की शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर सर्वश्री सुनील पाठक, नासिर गौरी, विनोद शर्मा, अरविंद चौहान, सुयश शर्मा, सुशील कौशिक, पदम सिंह, महेश शिवहरे, प्रदीप तोमर, प्रदीप याज्ञिक, लोकेन्द्र पाल सहित इलेक्ट्रोनिक मीडिया के अन्य प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment