आसाराम के खिलाफ दुष्कर्म के एक मामले में आज जोधपुर अदालत का फैसला आ गया है इस मामले में आसाराम सहित दो लोगों को दोषी करार दिया गया है वहीं दो लोगों को बरी करार दिया गया है। कहा जा रहा है कि आसाराम को कम से कम दस साल की सजा हो सकती है।
आसाराम पर दुष्कर्म मामला: रेप केस में आसाराम समेत दोआरोपी दोषी करार, दो आरोपियों को किया गया बरी
आसाराम के खिलाफ दुष्कर्म के एक मामले में आज जोधपुर अदालत का फैसला आ गया है इस मामले में आसाराम सहित दो लोगों को दोषी करार दिया गया है वहीं दो लोगों को बरी करार दिया गया है। कहा जा रहा है कि आसाराम को कम से कम दस साल की सजा हो सकती है।आसाराम सहित शिल्पी, शरत को दोषी करार दिया गया है वहीं शिवा और प्रकाश को बरी कर दिया गया है।
आसाराम के आश्रम की प्रवक्ता नीलम दुबे ने कहा- हम कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे
10.40 AM: नाबालिग से रेप केस मेंपांच में से तीन लोगों को दोषी करार दिया गया है, इन दोषियों आसाराम शामि भी है. इसके अलावा शिल्पी और शरद भी दोषी करार दिए गए हैं. प्रकाश और शिवा को इस मामले में बरी कर दिया है. आसाराम को कितनी सजा होगी इस पर अब बहस होगी. जानकारों के मुताबिक आसाराम के वकील उनकी उम्र का हवाला देकर कम सजा की गुहार करेंगे.
10.29 AM: आसाराम को जोधपुर सेंट्रल बैरक नंबर दो से जेल में बने कोर्ट रूम में लाया गया है. कोर्ट में आने से पहले आसाराम ने 15 मिनट पूजा की, जिसकी वजह से कार्यवाही 15 मिनट लेट शुरू हुई. बात दें कि आरोपियों की लिस्ट में पहला नाम आसाराम का है. इसलिए पहले फैसला भी उनको लेकर ही सुनाया जाएगा.
10.06 AM: जेल के अंदर सुनवाई के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. कोर्ट के अंदर जज और आरोपियों के अलावा केस से जुड़े सिर्फ 14 वकील और कोर्ट के स्टाफ को जाने की इजाजत दी गई है. सुरक्षा के इंतजाम इतने कड़े हैं कि जहां कोर्ट से लगी है उससे काफी दूरी पर सभी वकीलों और कोर्ट स्टाफ के फोन भी जमा करवा लिए गए हैं.
09.34 AM: जोधपुर कोर्ट के फैसले से पहले आसाराम के फॉलोअर अहमदाबाद में प्रार्थना करते हुए
10.29 AM: आसाराम को जोधपुर सेंट्रल बैरक नंबर दो से जेल में बने कोर्ट रूम में लाया गया है. कोर्ट में आने से पहले आसाराम ने 15 मिनट पूजा की, जिसकी वजह से कार्यवाही 15 मिनट लेट शुरू हुई. बात दें कि आरोपियों की लिस्ट में पहला नाम आसाराम का है. इसलिए पहले फैसला भी उनको लेकर ही सुनाया जाएगा.
10.06 AM: जेल के अंदर सुनवाई के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. कोर्ट के अंदर जज और आरोपियों के अलावा केस से जुड़े सिर्फ 14 वकील और कोर्ट के स्टाफ को जाने की इजाजत दी गई है. सुरक्षा के इंतजाम इतने कड़े हैं कि जहां कोर्ट से लगी है उससे काफी दूरी पर सभी वकीलों और कोर्ट स्टाफ के फोन भी जमा करवा लिए गए हैं.
09.34 AM: जोधपुर कोर्ट के फैसले से पहले आसाराम के फॉलोअर अहमदाबाद में प्रार्थना करते हुए
No comments:
Post a Comment