लंबी ऊहापोह के बाद आख़िरकार कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र की छिंदवाड़ा लोक सभा सीट से नौ बार के सांसद कमलनाथ को राज्य इकाई की कमान सौंप दी. उनके साथ ग्वालियर-चंबल की कद्दावर शख़्सियत और गुना-शिवपुरी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव अभियान समिति की कमान दी गई है.
पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के दस्तखत से जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश इकाई में चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं. इनके नाम हैं- बाला बच्चन (निमाड़ क्षेत्र से विधायक और विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष), रामनिवास रावत (ग्वालियर चंबल क्षेत्र से विधायक), जीतू पटवारी (मालवा क्षेत्र से विधायक), सुरेंद्र चौधरी (बुंदेलखंड से विधायक).
सूत्र बताते हैं कि नए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 29 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस की जनआक्रोश रैली के बाद कार्यभार संभाल सकते हैं. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का भी जल्द ही सम्मानजनक पुनर्वास हो सकता है. वे चार साल से प्रदेश इकाई की कमान संभाल रहे थे.
No comments:
Post a Comment