नई दिल्ली । जल भर्ती विवाद को लेकर सपा के कद्दावर नेता आजम खान को बड़ा झटका लगा है। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने आजम खान समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
सपा नेता आजम खान के खिलाफ आरोप है कि साल 2016-17 में जल निगम के भर्ती बोर्ड का चेयरमैन के पद पर कार्यरत होने के दौरान उन्होंने 1300 पदों पर भर्तियों में गड़बड़ी की। यूपी में योगी सरकार के आने के बाद इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एसआईटी को सौंपी गई थी। जिसके बाद अब रिपोर्ट जारी की गई है।
एसआईटी की पूछताछ के दौरान आजम ने कहा कि ना मेरे उपर कोई दाग न है न कभी होगा।बीजेपी ने एक ऐसे शख्स के चेहरे पर खालिख लगाई है जिसने आज तक कभी मोटर तक नहीं खरीदी। गौरतलब है कि जांच की खबरों के दौरान सपा मुखिया अखिलेश ने भी आजम का बचाव किया था।
No comments:
Post a Comment