जल संसद में जिले से भर से अधिक से अधिक लोगो से भाग लेने की अपील
बैतूल, जहां एक ओर प्रदेश सरकार सोमवार 30 अप्रेल को सरकारी तंत्र का उपयोग करके जल संसद आयोजित कर रही वहीं दुसरी ओर बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद भवन के खुले मैदान में खुली ताप्ती जल संसद का आयोजन माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश एवं ताप्ती जागृति मंच के संयुक्तप्रयास से ताप्ती आज और कल को लेकर जिला स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए किसी प्रकार की सरकारी / गैर सरकारी आर्थिक या अनुदान नहीं लिया जा रहा है।
समिति खुले प्रागंन में उक्तआयोजन समिति एवं मंच के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। ताप्ती जल संसद में सरकारी उपेक्षा एवं शासन की ताप्ती के प्रति नकारात्मक सोच से उपजी परिस्थितियों के चलते जन सहयोग से पुण्य सलिला माँ सूर्यपुत्री ताप्ती के मुलताई से रहटिया तक के 250 किमी के सफर (जल प्रवाह की लम्बाई / जल बहाव क्षेत्र की लम्बाई ) में ताप्ती जल के संरक्षण/ ताप्ती जल को प्रदुषण की मार से बचाने के लिए जमीनी मैदानी कार्ययोजना / ताप्ती पर छोटे एवं बड़े बांधो के निमार्ण के प्रति लोगो में जागरूकता / ताप्ती नदी पर नदी के जल के वेग से होने वाली भूमि के कटाव को रोकने के लिए नदी के दो किनारो पर दस से पांच किलो मीटर की दूरी कच्चे एवं पक्के घाटो का निमार्ण / ताप्ती नदी के दोनो किनारे बड़े पैमाने पर पौधारोपण/ ताप्ती नदी के दो किनारो पर बसी दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतो की मदद से एक ग्राम से दुसरे ग्राम के बीच पहुंच सम्पर्क मार्ग/ ताप्ती नदी के किनारे श्रद्धज्ञलु भक्तोके लिए आश्रम एवं रैन बसरो का निमार्ण/ नदी के दोनो किनारो पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुलभ शौचालयों का निमार्ण/ ताप्ती जल और आज कल तक लोगो के लिए संरक्षित एवं सुरक्षित रहे इस बात को लेकर विचारो का मंथन किया जाएगा।
सबसे अधिक एवं महत्वपूर्ण विषय ताप्ती पेयजल एवं ताप्ती जल से कृषि उत्पादन का विस्तार रहेगा। बैतूल जिले के ताप्ती नदी के किनारे बसे गांवो के लोगो एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में जागरूक बुद्धिजीवियों / विचारको/ कार्यकत्ताओं से भाग लेने की अपील की जा रही है। कार्यक्रम के सूत्रधार माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जाग़ृति समिति मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रामकिशोर पंवार (रामू पंवार ) एवं माँ ताप्ती जागृति मंच बैतूल के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता संजय शुक्ला (पप्पी भैया) के अनुसार जिला स्तरीय जल ससंद राजनैतिक विचारो एवं दलो से हट कर आयोजित की जा रही है। इसमे भाग लेने वालो से दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सुझाव मांगे जाएगें तथा जल संसद के कार्यक्रमो को सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा की जाएगी। श्री पंवार ने जिले की सासंद श्रीमति ज्योतिधुर्वे के निजस सहायक से लेकर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के अधिकारियों तक को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश भेज कर ताप्ती जल संसद कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। श्री पंवार ने ताप्ती नदी पर बनाये जाने वाले बांधो / बैराजो के किनारे बसाहट एवं कृषि कार्य करने वाले ग्रामिणो से भी आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम में जरूर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाये।
No comments:
Post a Comment