आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 25 वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है । क्योंकि दोनों ही टीमें जीत के रथ पर सवार हैं और ऐसे में दोनों अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेंगी ।
बता दें की हैदराबाद ने मंगलवार को रोचक मुकाबले में मौजूदा खिताब विजेता मुंबई इंडियंस को मात दी थी और इस लो स्कोरिंग मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों ने महज 119 रनों के लक्ष्य का बचाव किया था। आईपीएल में पंजाब ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल और क्रिस गेल उसकी इस सफलता के लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं ।
राहुल ने अभी तक छह मैचों में 236 रन बनाए हैं । तो वहीं गेंल ने तीन मैचों में 229 रन अपने खाते में डाल लिए हैं । पिछले मैच में गेल ने आराम किया था इसलिए देखना होगी कि वो हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे या नहीं। पंजाब की बल्लेबाजी में सीनियर खिलाड़ी युवराज ने भी अब तक कुछ कमाल नहीं किया है । वहीं एरोन फिंच और मंयक अग्रवाल ने भी निराश किया है ।
हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। गेंदबाजी में कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मोहित शर्मा हैं। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने भी काफी प्रभावित किया है ।दूसरी ओर हैदारबाद की बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है । कप्तान केन विलियमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज भरोसा नहीं जगा पाया है ।
विलियमसन ने अभी तक छह मैचों में 259 रन बनाए हैं ।इस उम्मीद की जा रही है कि शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा भी विलियमसन के साथ बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। टीम का मध्यक्रम का बाहर मनीष पांडे और यूसुफ पठान पर है । हैदराबाद के पास गेंदबाजी विकल्प के रुप में राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार , शाकिब अल हसन, सिद्धार्थ कौल जैसे गेंदबाज हैं ।
No comments:
Post a Comment