आज दिल्ली में कांग्रेस की जनआक्रोश रैली में राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है, राहुल गाँधी ने मोदी के खिलाफ बेरोजगारी बढ़ाने, राफेल घोटाला. अर्थव्यवस्था को बिगाड़ने और कई तरह के आरोप लगाए है. रैली के दौरान राहुल गाँधी काफी गुस्से में नजर आ रहे थे.
राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा है कि 'कर्नाटक चुनाव के प्रचार में मोदी जी आते है, आधा घंटा भाषण देते है और भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलकर चले जाते है, मोदी जी के पास में ही येदुरप्पा बैठे होते है जो मुख्य मंत्री के लिए कर्नाटक में उम्मीदवार है, येदुरप्पा भ्रष्टाचार के मामले में जेल में जा चुके है. और फिर ये कर्नाटक के विकास की बात करते है'
इसके साथ ही राहुल गाँधी ने मोदी पर दूसरे मुद्दों को लेकर भी जमकर हमला बोला है. राहुल गाँधी ने आगे कहा कि 'देश की अर्थव्यवस्था को नीरव मोदी और नरेंद्र मोदी ने भारी नुकसान पहुंचाया है. नीरव मोदी देश के करोड़ो रुपए लेकर विदेश भाग गया लेकिन नीरव मोदी के बारे में मोदी ने एक भी शब्द नहीं बोला, ना ही बीजेपी के किसी नेता ने नीरव मोदी के खिलाफ बोलने की हिम्मत दिखाई है.' नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि 'नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन हुआ क्या? देश के युवाओं ने मोदी पर भरोसा किया था लेकिन मोदी ने सभी लोगों के भरोसे को तोड़ा है.'
No comments:
Post a Comment