वुहान: पीएम नरेंद्र मोदी इस समय चीन के वुहान शहर में हैं। यहाँ उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हो रही है। वुहान पहुँचने पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीँ अभी पीएम नरेंद्र मोदी और शी के बीच औपचारिक वार्ता चल रही है।
बतादें कि पीएम नरेंद्र मोदी वुहान शहर में शुक्रवार से शुरू हो रहे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने एक लिए पहुंचे हुए हैं। जहाँ वुहान पहुंचे पर शी ने उनका गर्मजोशी से स्वात किया। दोनों नेताओ ने सभी विवादों को दरकिनार कर एक दुसरे से हाथ मिलाया। मोदी और जिनपिंग की ये मुलाकात अनौपचारिक है। इसके बाद दोनों नेताओं ने हुबई प्रोविनिकल म्यूजियम में चल रहे कल्चर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन में हो रहे इस कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने कल्चर का हिस्सा बने।
इसके बाद दोनों नेताओं के बीच वार्ता का दौर शुरू हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी अपने समकक्षी शी जिनपिंग के साथ कई मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं। वहीँ इस मुलाकात पर चीनी आर्मी (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) ने कहा कि दोनों नेताओं की मुलाकात सेनाओं के बीच संबंधों को स्थिर बना सकता है, सीमाओं पर शांति बनाए रखने में मदद कर सकता है।
ज्ञात हो कि डोकलाम में भारत और चीन के बीच पिछले साल करीब 73 दिन तक गतिरिध बना रहा था। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात में सीमा विवाद को सुलझाने का मुद्दा सबसे ऊपर माना जा रहा है। इसके साथ है कि कई अन्य मुद्दों पर भी द्विपक्षीय वार्ता होनी है। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी चीन की ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हुए हैं। जहाँ पीएम नरेंद्र मोदी वुहान शहर में होने वाले शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम चीन के मध्य स्थित वुहान शर में हो रहा है जोकि राजधानी बीजिंग से करीब एक हजार किलोमीटर दूर है।
No comments:
Post a Comment