आईपीएल टूर्नामेंट में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है| इस आईपीएल टूर्नामेंट में दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान गौतम गंभीर को चुना गया था|
लेकिन अब गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ दी है| गौतम गंभीर ने ये निर्णय टीम मैनेजमेंट के समक्ष रखा है| गौतम गंभीर की कप्तानी छोड़ने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के सामने कप्तान चुनने की बड़ी समस्या थी जिसका अब हल हो चुका है|
इस खिलाड़ी को चुना गया हैं दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान
दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में दी गई है| श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में आज होने वाले दिल्ली और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में दिल्ली की टीम जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी|
आईपीएल में ऐसा हुआ हैं पहली बार
आईपीएल में पहली बार किसी दिग्गज खिलाड़ी ने अपना अच्छा प्रदर्शन ना करने के कारण कप्तानी से इस्तीफा दिया है| ये बेहद ही निराशाजनक बात है| किंग्स इलेवन पंजाब से मिली हार के बाद अचानक ही दिल्ली के कप्तान गंभीर ने बुधवार को कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था| लेकिन गुरुवार के दिन 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बातचीत के दौरान गंभीर ने अपनी कप्तानी छोड़ने की सारी सच्चाई सबके सामने रखी है|
गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा है कि पंजाब से हारने के बाद मैं जब होटल के रूम में आया तो रात का समय था| कमरे में शांत माहौल था गौतम गंभीर ने कहा कि हमारी टीम मौजूदा पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है| इन 6 मैचों में सिर्फ मैंने 85 रन बनाए हैं जिसके पहले मैच में मेरा बनाया गया 1 अर्धशतक भी शामिल है| गौतम गंभीर ने कहा कि मैंने सोचा मेरा बहुत ही खराब प्रदर्शन है जिसके कारण भला में कप्तानी का भार कैसे संभाल सकता हूँ|
आखिरकार मैंने मंगलवार शाम को अपने इस्तीफे की बात दिल्ली टीम मैनेजमेंट के सामने रखी और मैंने बुधवार को अपना फैसला दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पोंटिंग के सामने रखा| इस बारे में मैंने सारी जानकारी दी| गौतम गंभीर ने बताया कि इस्तीफा देने पर मेरे ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं है| ये मेरा निजी फैसला है|
No comments:
Post a Comment