नरसिंहपुर, 22 अप्रैल 2018. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन रविवार 22 अप्रैल को सम्पूर्ण प्रदेश के न्यायालयों के साथ- साथ नरसिंहपुर जिले में किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके तुरकर ने दीप प्रज्जवलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायालय परिसर नरसिंहपुर में किया।
नेशनल लोक अदालत में 25 खंडपीठों का गठन किया गया था। इस अवसर पर न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत के लिए गठित खंडपीठों के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह- समझौते से किया गया। सिविल न्यायालयों के 168 और प्रीलिटिगेशन के 360 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें एक करोड़ 35 लाख 91 हजार 343 रूपये अवार्ड राशि के प्राप्त हुई।
लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य सिविल व आपराधिक मामले एवं अपीलीय मामले, प्रीलिटिगेशन मामले, बैंक, विद्युत और नगर पालिका के मामले रखे गये।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश एसके पांडे, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश किरण सिंह, जेएमएफसी केएन अहिरवार, अजय कुमार चौहान, कमलेश साहू, स्वप्न श्री सिंह, अनुदिता चौरसिया व देवरथ सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी गुंता डांगे, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, अधिवक्तागण, बैंक, विद्युत मंडल के अधिकारीगा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment