आसाराम के पास ऐश्वर्य की कोई कमी नहीं थी। 2 करोड़ से ज्यादा भक्त। अपार दौलत। जहां जाएं वहां कद्रदानों की भीड़। बिजनेसमैन, पॉलिटिसियन कौन नहीं थे आसाराम के साथ। क्या सत्ता पक्ष क्या विपक्ष, केन्द्र की सरकार क्या राज्य की सरकारें, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक आसाराम के मुरीद रहे। मगर, जब वक्त पलटा तो कोई काम न आया।
भक्तों में उम्मीद जगी थी कि नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं तो वे उन्हें बचा लेंगे जो आसाराम के भक्त रहे थे, मगर बेकार।
भक्त कहा करते थे कि कांग्रेस ने साजिशन आसाराम बापू को फंसाया है, मोदी राज में निष्पक्ष जांच होगी, आसाराम जरूर छूट जाएंगे। बेल नहीं मिलेगी, ऐसा तो किसी ने सोचा भी नहीं था।
अटल बिहारी वाजपेयी भी आसाराम से मिलने-जुलने वाले नेताओं में शामिल थे। तस्वीर यूट्यूब.कॉम।
No comments:
Post a Comment