शातिर लुटेरे पुलिस गिरफ्त में, थाना मदनमहल अन्तर्गत हुई 2 लूट का खुलासा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
छीने हुये 2 मोबाईल एवं अन्य 3 मेाबाईल तथा घटना मे प्रयुक्त ड्यूट गाडी जप्त
जबलपुर . पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला द्वारा चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पूर्व मे पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियो से पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री दीपक कुमार शुक्ला (भा.पु.से), अति. पुलिस अधीक्षक शहर (नार्थ) श्री राजेश तिवारी एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री संदीप मिश्रा द्वारा थाने के स्टाफ एवं कांईम ब्रांच की टीम को लगाया गया था।
क्राइ्र्रम ब्रा्रच एवं मदनमहल की टीम के द्वारा मोटर सायकिल पर सवार होकर मोबाईल छीनने की घटना घटित करने वाले 2 युवक एवं 1 किशोर साथी को पकडा गया। पूछताछ पर मदनमहल थाना क्षेत्र की 2 लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ है इसके साथ ही पकडे गये आरोपियो से 3 अन्य मोबाईल भी जप्त हुये है।
सायबर सैल से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम बा्रंच एवं थाना मदनमहल पुलिस के द्वारा 1. विनय उर्फ चिन्टू पिता फूल सिंह राय उम्र 21 वर्ष एवं सौरव पिता उत्तम कोरी उम्र 18 वर्ष दोनो निवासी निवासी गंगा सागर एकता चैक गढा एवं एक साथी जिसकी उम्र 16 वर्ष है को पकडा गया, एवं सघन पूछताछ की गयी तो विनय उर्फ चिन्टू एवं सैारव ने अपने 1 किशोर साथी के साथ राईट टाउन स्टेडियम के पास ड्यूट गाडी से एक सैंमसंग कम्पनी का मोबाईल तथा अग्रवाल कालोनी स्नेहनगर के पास एचटीसी कम्पनी का मोबाईल, छीनना स्वीकार किये। उपरोक्त मोबाईलो के छीने जाने की रिपोर्ट पर थाना मदनमहल मे अपराध क्रमंाक 219/18 एवं अपराध क्रमंाक 226/18 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। पकडे गये उपरोक्त आरोपियो से अन्य 3 मोबाईल और जप्त किये गये है, जिनकी तस्दीक कर मोबाइल धारकों के सम्बंध मे पतासाजी की जा रही है।
2 आरोपी युवक एंव 1 किशोर को पकडने मे थाना प्रभारी मदनमहल श्री सुनील नेमा क्राईम बा्रंच के आरक्षक शैलेन्द्र पटवा, जितेन्द्र दुबे, ज्ञानेंन्द्र पाठक, शशि प्रकाश, सादिक अली, अश्वनी द्विवेदी, मुकेश परिहार, नितिन मिश्रा तथा थाना मदनमहल के उप.निरी. गिरीश खरे, उप.निरी. रवि उपाध्याय, प्रआर. जमुना मिश्रा, आरक्षक संतोष पटेल, राजेश अग्निहोत्री, डिगेन्द्र बिसेन, की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment