![]() |
| फरार हुए अरमान कोहली, गर्लफ्रेंड को पीटने का मामला दर्ज |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बॉलीवुड के एक्टर अरमान कोहली अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को पीटने के बाद फरार हैं। मुंबई पुलिस छानबीन कर रही है
अरमान कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को बुरी तरह पीटा, जिसके लिए मुंबई पुलिस के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में 326 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली है।
नीरू रंधावा ने कहा है कि पैसे की बात को लेकर उनकी अरमान कोहली से बातचीत हुई थी। इतने में ही अरमान कोहली गुस्सा हो गए और अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा के बालों को पकड़कर दीवार पर दे मारा। जिसके बाद नीरू रंधावा के सिर पर गंभीर चोटें भी आई। वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं।
अरमान कोहली का यह स्वभाव काफी चर्चित है। बिग बॉस से निकलने के बाद उन्होंने सलमान खान के साथ कुछ फिल्मों में काम भी किया। सुनने में आया है कि अरमान कोहली के व्यवहार में सुधार आया है और अब वह अपने इस स्वभाव पर नियंत्रण रख पा रहे हैं लेकिन नीरु रंधावा के साथ की गई उनकी इस हरकत ने उन्हें बाधा में डाल दिया है और जिस प्रकार से नीरू रंधावा को चोटें आई हैं, उससे यह स्पष्ट होता है कि यह मामला इतनी जल्दी नहीं सुलझने वाला।


No comments:
Post a Comment