विनायक महाविद्यालय गाडरवारा में अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। विनायक महाविद्यालय गाडरवारा में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वपोषित इकाई ने अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेष गान व रा.से.यो कार्यक्रम अधिकारी स.प्रा दीपक सोनी, के द्वारा योग वज्रासन, कपालभाती, भुजांगासन, पर्वतासन, भ्रामिण प्राणयाम, आदि योग कराये गये, महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमति डॉ. वंदना तिवारी ने छात्रों को योग के लाभ वताते हुए पहला सुख निरोगी काया इस कहावत को योग द्वारा कैसे चरितार्थ किया जाये।
इस संवंध मे अपने विचार व्यक्त किये एंव संस्था सचिव पुष्पेन्द्र कौरव ने योग एक प्राचीन भारतीय जीवन पद्वति है। जिसमें षरीर मन आत्मा को एक साथ लाने योग का काम होता है पर विचार व्यक्त किये एंव महा. के स.प्रा अखिलेष दुवे ने योग के माध्यम से षरीर मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है।
तीनो के स्वस्थ रहने से आप स्वयं को स्वस्थ महसूस करते है योग के जरिये न सिर्फ बीमारियो का निदान किया जाता है वल्कि इसे अपनाकर कई षारीरिक और मानसिक तकलीफो को दूर किया जा सकता है। पर विचार व्यक्त किये एवं समस्त स्टॅाप उपस्थित रहा कार्यक्रम का आभार महा. के सहा.प्रा. आर के पटैल जी ने किया।
No comments:
Post a Comment