नर्मदातट जिलहरीघाट में बच्चे से टकराई नाव, हंगामा, नाविक ने पतवार से किया हमला,नाविकों की गुंडा गर्दी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर. नर्मदा तट जिलहरीघाट में आज सुुबह परिवार सहित स्नान करने गये 8 साल के बच्चे को नाव लग गई, जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा. नाविक की लापरवाही से हुई इस घटना पर जब परिवारजनों ने विरोध जताया तो नाविक व उसके समर्थन में कई नाविक सामने आ गये और विवाद करने लगे, जिससे हंगामा की स्थिति निर्मित हो गई. इस दौरान नाविक ने पतवार से स्नानार्थियों पर हमला कर दिया.
घटना की जानकारी लगते ही ग्वारीघाट थाना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये थे और विवाद शांत करने में लगे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह 11 बजे के लगभग जब एक परिवार जिलहरीघाट में नहा रहा था,
इसी दौरान एक नाव वहां पर आई और सीधे 8 साल के बच्चे के सिर से जा टकराई, जिससे बच्चा नदी में गिर पड़ा और उसके सिर से खून निकलने लगा. इस बात पर जब परिवारजनों ने विरोध जताया और नाविक अपनी गल्ती मानने की बजाय विवाद करने लगा, विवाद बढ़ा तो नाविक के समर्थन में कई और नाव वाले वहां आ गये और लड़ाई करने लगे.
"नाविकों के हौसले बुलंद"
इसी दौरान परिवारजनों का साथ वहां पर स्नान करने आये दूसरे लोगों ने दिया, जिससे विवाद बढ़ गया. जिसके बाद नाविक ने अपनी पतवार निकालकर घुमाना शुरू कर दिया, जिससे वहां पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्वारीघाट थाना से बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और विवाद को शांत कराया. स्नानार्थियों का कहना है कि नर्मदा तट ग्वारीघाट, जिलहरीघाट व उमाघाट में रोजाना ही नाविक लापरवाही पूर्वक नाव चलाते हैं, वे किनारे नहा रहे लोगों का ध्यान नहीं रखते हैं और सीधे टकरा देते हैं, जिससे आये दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है और ग्वारीघाट पुलिस तमाशबीन बनी सब देखती रहती है।
इसी दौरान एक नाव वहां पर आई और सीधे 8 साल के बच्चे के सिर से जा टकराई, जिससे बच्चा नदी में गिर पड़ा और उसके सिर से खून निकलने लगा. इस बात पर जब परिवारजनों ने विरोध जताया और नाविक अपनी गल्ती मानने की बजाय विवाद करने लगा, विवाद बढ़ा तो नाविक के समर्थन में कई और नाव वाले वहां आ गये और लड़ाई करने लगे.
"नाविकों के हौसले बुलंद"
इसी दौरान परिवारजनों का साथ वहां पर स्नान करने आये दूसरे लोगों ने दिया, जिससे विवाद बढ़ गया. जिसके बाद नाविक ने अपनी पतवार निकालकर घुमाना शुरू कर दिया, जिससे वहां पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्वारीघाट थाना से बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और विवाद को शांत कराया. स्नानार्थियों का कहना है कि नर्मदा तट ग्वारीघाट, जिलहरीघाट व उमाघाट में रोजाना ही नाविक लापरवाही पूर्वक नाव चलाते हैं, वे किनारे नहा रहे लोगों का ध्यान नहीं रखते हैं और सीधे टकरा देते हैं, जिससे आये दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है और ग्वारीघाट पुलिस तमाशबीन बनी सब देखती रहती है।
No comments:
Post a Comment