TOC NEWS @ www.tocnews.org
यूपी के बस्ती जिला में पुलिस के एक सिपाही ने फिर वर्दी को दागदार करने का मामला सामने आया है। रुधौली थाने में तैनात सिपाही का एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ है। जहां वो नशे में धुत होकर लेडी डांसर के साथ ठुमके लगा रहा है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद एसपी दिलीप कुमार ने सिपाही दयाराम यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
आप को बता दें, कि रुधौली थाने में तैनात सिपाही दयाराम यादव तीन दिन पहले छतरिया गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। जहां उसने पहले जमकर शराब पी। फिर लेडी डांसर के साथ एक बाद एक कई फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। जब सिपाही लेडी डांसर के साथ ठुमके लगा रहा था, उसी समय उसके साथ अन्य लोग भी स्टेज पर जा पहुंचे और सिपाही का साथ निभाने लगे।
इस दौरान मौजूद लोगों ने सिपाही और लेडी डांसर के डांस पर रुपये भी लुटाए। थिरकते पग, मटकती कमर के बीच ठुमके लगाते सिपाही की वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
फिलहाल सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद जिले की पुलिस भी शर्मिंदा है। सवाल उठता है कि जिनके हाथों में लोगों की सुरक्षा है. फिर आम जनता क्या करेगी। एसपी दिलीप कुमार ने सिपाही को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment