मलेरिया निरोधक माह के तहत गाँव-गाँव दी जायेगी जानकारी, मलेरिया जागरूकता रथ रवाना |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर | प्रत्येक वर्ष माह जून मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है। जिससे मलेरिया माह के कार्यक्रमों को केवल जिला मुख्यालय या ब्लॉक मुख्यालय तक सीमित न रखा जाये, बल्कि इसका प्रचार-प्रसार गाँव-गाँव तक किया जाकर जनसामान्य की भागीदारी सुनिश्चित की जाये।
आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एम. अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर मलेरिया रथ रवाना किया। मलेरिया रथ के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर जनसमुदाय में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया रोग से बचाव की जानकारी दी जायेगी। मानसून के प्रारंभ होने व मानसून के पश्चात मच्छरों के उत्पत्ति स्थल बढ़ जाने के कारण मलेरिया जन्य परिस्थितियाँ निर्मित हो जाती हैं एवं मलेरिया का प्रसार अधिक होने लगता है।
इसे भी पढ़ें :- चेक बाउंस के दो मामलों में तिलहन संघ के तत्कालीन ऑडिटर अरविंद जैन को जेल और 2 लाख 40 हजार का जुर्माना
इसी तारतम्य में मानसून प्रारंभ होने के पूर्व जून माह में यह आवश्यक है कि मच्छरों के उत्पत्ति स्थलों के नियंत्रण एवं मलेरिया बीमारी की रोकथाम के संबंध में समस्त जानकारी सामान्यजन में व्यापक रूप से दी जाये, जिससे आगामी माहों में प्रभावी रूप से मलेरिया बीमारी की रोकथाम हो सके। मलेरिया माह का आयोजन मात्र मलेरिया बीमारी के नियंत्रण के उपाय के लिये ही नहीं, बल्कि मच्छरजनित अन्य बीमारियों जैसे फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के प्रभावी नियंत्रण हेतु किया जाये।
इसे भी पढ़ें :- विवाद जमीन : चर्चित आईएएस बी चन्द्रकला पर चलेगा मुकदमा, सीजेएम कोर्ट से जारी समन आदेश
मलेरिया माह जून में महीने भर जिले तथा ब्लाकों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही अन्य गतिविधियों में विकासखण्ड स्तरीय एडवोकेसी, सेक्टर स्तरीय एडवोकेसी, पंचायत स्तरीय एडवोकेसी कार्यशाला और हॉट बाजारों में प्रदर्शनी, मलेरिया निरोधक माह जून के दौरान हॉट बाजारों में प्रदर्शनी एवं प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
फीवर सर्वे एवं त्वरित उपचार, विभाग द्वारा मलेरिया नियंत्रण हेतु दी जा रही सेवाओं का वृहद प्रचार-प्रसार केबल द्वारा जनहित में तथा आशा कार्यकर्त्ताओं द्वारा ग्राम में नारे एवं टीकाकरण दिवस के दिन बैठक ग्राम स्तर पर की जायेगी। प्रचार रथ रवानगी के अवसर पर डॉ. श्रीमती नीता मिश्रा जिला मलेरिया अधिकारी जबलपुर, श्रीमती सुमन कोल सहायक मलेरिया अधिकारी एवं समस्त मलेरिया कर्मचारियों की उपस्थिति में रथ को रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment