TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर। थाना भेडाघाट में अनिल कुमार त्रिवेदी उम्र 67 वर्ष निवासी भेडाघाट रेल्वे स्टेशन के पास ने एक लिखित शिकायत की कि वह केन्द्रीय वाहन निमार्ण कारखाने जबलपुर से सेवा निवृत्त होकर भेडाघाट रेल्वे स्टेशन के पास स्थाई रूप से रह रहा है।
आज से लगभग 5 वर्ष पूर्व उसकी ग्राम पंचायत सिहोदा के सरपंच परसूराम पटेल से मुलाकात हुई थी, जिसके प्रलोभन मे आकर उसने अपने बेटे अनुपम त्रिवेदी की नौकरी रेल्वे मे गैंग मैन(खलासी) की नियुक्ति कराने के झांसे मे आकर उसने अपने बडे साले की मौजूदगी मे नगद 2 लाख रूपये परसूराम पटेल को दिये थे, पैसा मिल जाने के उपरांत परसूराम पटेल उसके बेटे अनुपम को अपने साथ गोरखपुर उत्तर प्रदेश नौकरी ज्वाईन कराने ले गया था।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश मे रेल्वे अस्पताल मे मेडिकल चेकअप कराने के बाद डीआरएम कार्यालय ले जाकर डाक्यूमेंट चैक करवाये थे, जहाॅ एक ज्वाईनिंग लैटर उसके बेटे को दिया गया था। उसके बाद परसू राम पटेल उसके बेटे को लेकर हावडा पहुंचा, जहाॅ होटल में कभी गुरूद्वारे में रूककर उसके बेटे से 5 हजार रूपये, खाता खुलवाने के नाम पर लिये लेकिन कोई खाता नहंी खुलवाया तथा कहता रहा कि आज कल में ट्रेनिंग लैटर मिल जायेगा, लेकिन केाई ट्रेनिंग लैटर नही मिला,
उसके बाद उसके बेटे को वापस भेडाघाट लाकर छोड दिया। उसके पूछने पर कहने लगा कि नौकरी नहीं लगवा सकता। उसके द्वारा पैसे वापस मांगने पर टरकाता रहा। आज तक पैसा वापस नहीं किया, अब पैसे वापस मांगने पर अभद्रता करता है। शिकायत पर ग्राम सिहोदा के तत्कालीन सरपंच परसूराम पटेल के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
No comments:
Post a Comment