11 लोगों की एक साथ आत्महत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा, पकड़ में आयी लेडी तांत्रिक |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
हाल ही में दिल्ली के बुराड़ी में हुयी 11 लोगों की सामूहिक मौत देशभर में चर्चा का विषय बनी हुयी है. घटना से जुड़े रहस्यों के बीच इस मामले में नया मोड़ आ गया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 'तंत्र साधना' के शक में मकान के ठेकेदार की बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जिसे लेडी तांत्रिक कहा जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बुराड़ी के हरित विहार में गीता माता के नाम से चर्चित यह महिला अपने ही विरोधाभासी बयानों में फंस गई. बताया जा रहा है ये लेडी तांत्रिक उसी ठेकेदार कुंवर पाल की बेटी है, जिसने कथित तौर पर भूतिया बताये जा रहे मकान की दीवारों पर 11 पाइप लगाए थे.
पुलिस के द्वारा हिरासत में ली गई गीता गुरुवार को एक स्टिंग ऑपरेशन में दावा करती हुई दिखाई दी कि 7 जुलाई को घर का मुख्य सदस्य ललित तांत्रिक क्रिया के लिए उससे मिलने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पूरे परिवार की मौत हो गई.
पुलिस द्वारा हिरासत में ली गयी महिला दिल्ली के बुराड़ी एरिया में ही अपने पिता से दूर ससुराल में रहती है. हालाँकि पूछताछ में गीता ने ने तंत्र मंत्र से साफ़ इनकार किया है. मुख्य बातें अभी भी सामने आना बाकी है. फ़िलहाल पुलिस कई दृष्टिकोण से अपनी जांच आगे बढ़ा रही है.
एक रिपोर्ट की माने तो क्राइम ब्रांच के रडार में गीता के आने की दो वजहें बनीं. एक तो ललित के मोबाइल फोन की सीडीआर में लास्ट कॉल ठेकेदार के नंबर पर हुई, दूसरी उसकी तांत्रिक बेटी गीता का स्टिंग ऑपरेशन में दिया गया चौंकाने वाला बयान.
इन्हीं के आधार पर पुलिस ने गीता को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. फ़िलहाल यह बेहद ही हाई प्रोफाइल मामला बन गया है जिसको लेकर पुलिस पर सच सामने लाने को लेकर भारी दबाव है. इलाके के लोगों में घटना को लेकर आज भी दहशत है
No comments:
Post a Comment