![]() |
नवागत पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र भदौरिया पत्रकारों से हुए रूबरू |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। नरसिंहपुर जिले के नवागत पुलिस अधिक्षक धर्मेन्द्र्र भदोरिया ने अपना पहला दौरा कर गाडरवारा में पुलिस अधिकारीयो की वैठक ली। और नगर के व्यवस्थायो के संबंध में पुलिस से जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधिक्षक ने अधिकारीयो को निर्दे्रष दिये कि नगर में अवैध रूप से चल रहे स्मैक जुआ, सट्टा इन पर सक्त कार्यवाही कर रोक लगाए।
उन्होने नगर में हो रही चोरिया एवं मोटरसाईकिल की चोरी रोकने के लिए रात में पुलिस की गस्त बड़ाई जावे। एवं छीपा तिराहा, झंडा चौक, पानी की टंकी और जो नगर के मुख्य स्थान है, वहा पर संचालित दुकानो को समय से बन्द कराया जाए जिससे असामाजिक तत्वो का जमावड़ा ना लग सके। पुलिस अधिक्षक ने नगर में यातायात व्यवस्था के संबंध में पुलिस को निर्देष दिये कि नगर के संचालित ऑटो जो चाहे जहॉ खड़े रहते है, उन्हें निर्धारित स्थान पर ही खड़ा किया जाए।
पुलिस अधिक्षक ने नगर के समस्त स्कुलो एवं कॉलेज जो सुबह लगते है और शाम को छुट्टी होती है। वहा पर पुलिस व्यवस्था कि जावे जिससे छात्र-छत्राओ को स्कुल आने जाने में परेषानी ना हो पुलिस अधिक्षक ने रेस्टहाउस मे नगर के समस्त इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्र्रिंन्ट मीडिया के पत्रकारो से सौजन्य मुलाकात की एवं नगर की व्यवस्था सुधारने मे ंसभी का सहयोग मांगा इस मौके पर पुलिस विभाग से एसडीओपी सुमित केरकिट्टा थाना प्र्रभारी संजय दुबे एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। एवं नगर के समस्त पत्रकार उपस्थित थे।
सभी पत्रकारो ने नगर की व्यवस्था सुधारने मे पुलिस को सहयोग देने को कहा एवं नवागत पुलिस अधिक्षक को नरसिंहपुर का कार्यभार ग्रहण करने पर वधाई दी। इस मौके पर वरिष्ट पत्रकार पुखराज पांडे, रवि खजांची, षिव कुमार नीखरा, प्रहलाद कौरव, लवली खनूजा, उमेष पाली, पवन प्रीतवानी, राजेन्द्र मेहरा, अव्दुल फिरोज खान, आलोक अग्रवाल, संदीप जैन, मनीष ममार, अरूण श्रीवास्तव एवं अन्य पत्रकार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment