TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
साईं खेड़ा. साईं खेड़ा नगर पंचायत इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि जनता नगर पंचायत की सराहना भी कर रही है जिसमें 3 करोड़ रुपया की राशि लेफ्ट हो गई इस राशि से नगर में कोई काम नहीं हो पाया साईं खेड़ा नगर पंचायत हमेशा चर्चा में रहेगी क्योंकि पहली बार जो दर्जा प्राप्त हुआ है
उसमें पहली बार नगर का विकास ना होना एवं नगर में जहां तहां लोगों को परेशानियों का सामना करना क्योंकि नगर में हर जगह समस्याओं का अंबार लगा होना यह सारे विषय नगर साईं खेड़ा की चर्चा का मूल विषय रहेंगे और यही बात गरीब आदमी की तो वह तो जैसा पहले था वैसा आज भी है वह तो दादाजी धूनीवाले के नाम से इस नगर में रहता है और उन्हीं के आशीर्वाद का दिया हुआ
गरीब को प्राप्त हो रहा है सरकार का दीया हुआ राजनीति की भेंट चढ़ जाता है साईं खेड़ा नगर परिषद को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने नगर को ओडीएफ और स्वच्छता का प्रमाण पत्र दिया था लेकिन नगर की स्थिति बद से बदतर है हर जगह नालियों में बदबू आ रही है और जगह कचरा पड़ा है नगर में शौचालय का भी काम पूरा नहीं हुआ है इसके बाद भी मध्यप्रदेश शासन से संपूर्ण शौच मुक्त होने का प्रमाण पत्र नगर पंचायत को देना यह भी जनता में चर्चा का विषय है
इसी तरह जनपद पंचायत क्षेत्र में भी संपूर्ण शौच मुक्त घोषित होने का प्रमाण पत्र जनपद पंचायत को भी दिया गया था लेकिन देखने में आ रहा है कि कहीं शौचालय का निर्माण हुआ है कहीं नहीं हुआ है लोग आज भी शौचालय के लिए बाहर जा रहे हैं वैसे तो सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर नरसिंहपुर जिले को संपूर्ण शौच मुक्त घोषित कर दिया है
स्वच्छता के बारे में अगर कहा जाए तो जिस तरीके से स्वच्छ होना चाहिए वैसी स्थिति आज कहीं भी नहीं है सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए
No comments:
Post a Comment