जयस संगठन ने हर्षोल्लास से मनाया विश्व आदिवासी दिवस |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बड़वाह, जिला खरगौन // लोकेश कोचले : 77728 28778
जयस संगठन बड़वाह के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया, जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी समाज की महिला पुरुषो ने सामुहिक रूप से पारंपरिक ढोल मांदल की छाप पर नृत्य करते हुए बड़वाह मण्डी से होते हुए बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुरे नगर के मुख्य मार्गो से रैली निकालकर मण्डी प्रांगण पहुचे।
रैली के दौरान आदिवासी समाज के साथ अन्य सामाजिक संगठनो ने मिलकर एकता का परिचय दिया तथा पुरा बड़वाह नगर आमू आका एक छे, चालू छे भाई चालू छे अापणी लड़ाई चालू छे के नारो से गुंज उठा । रैली के समापन पश्चात मण्डी प्रांगण में कार्यक्रम किया गया जिसमें आदिवासी समाज के बच्चों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली से पधारे डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हम आदिवासी प्रकृति प्रेमी हैं और अपनी संस्कृति और प्रकृति को बचाना हमारा परम उद्धेस्य होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विशेषाथिगण विकास बामनिया जी, आसाराम अवास्या जी, मण्डी अध्यक्ष अमरसिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता यशवंत मंसोरे व द्वारकाप्रसाद सिटोले जी, सत्यशोधक समाज प्रदेश प्रभारी कमल उपाध्याय, जयस बड़वाह ब्लाक प्रभारी चेतन मण्डलोई सहित कई समाजजन और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मान्य पुस्पेन्द्र रावल साहब ने किया तथा आभार जयस कार्यकर्ता लोकेन्द्र मण्डलोई ने माना।
No comments:
Post a Comment