भोपाल। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर उत्सव मेला समिति कोलार* द्वारा विगत वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी रंग रंगीलो गरबा महोत्सव 2018 का आयोजन दिनांक 12 से 14 अक्टूबर 2018 मंदाकिनी मैदान कोलार रोड में किया जा रहा है जिसका निःशुल्क प्रशिक्षण जवाहरलाल नेहरू स्कूल मंदाकिनी कोलार रोड में दिनांक 20 सितंबर 2018 से प्रतिदिन सायं 4: 00 बजे से शुरू है।
श्री मांडवी आरोन कर द्वारा दिया जा रहा है समिति के मीडिया प्रमुख पंडित विनोद मिश्रा जी ने बताया कि इस बार कोलार पर एक भव्य और आकर्षक गरबा आयोजन किया जाएगा जिसमें सुप्रसिद्ध आर्केस्ट्रा सहित भोपाल में प्रथम बार 21 गुजराती ढोल पर गरबा किया जाएगा इसमें बच्चों के लिए आकर्षण झूले स्वादिष्ट खान पान की दुकान में भी होगी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे मैदान में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रखी जाएगी एवं पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा गार्ड और दूसरों से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी
समिति के संरक्षक माननीय श्री रामेश्वर शर्मा जी विधायक हुजूर एवं श्री भूपेंद्र माली जी पार्षद वार्ड 82 श्री भदौरिया संयोजक व प्रदेश मीडिया प्रमुख विनोद मिश्रा जी के मार्गदर्शन में गरबा कार्यक्रम संपादित कराया जाएगा मीडिया प्रमुख पंडित विनोद मिश्रा जी ने बताया कि कोलार में प्रथम बार गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है
जिसमें समिति द्वारा 51000 के पुरस्कारों, मोमेंटो और प्रमाण पत्र योग्य चयनकर्ताओं द्वारा चयनित प्रतिभागियों को दिनांक 14 ,१०, 2018 को प्रदान किए जाएंगे। समिति के पदाधिकारी-समिति अध्यक्ष सुनील पांडे जी, मनोज दुबे सचिव श्री अतुल सक्सेना राजीव ताम्रकार मीडिया प्रमुख पंडित विनोद मिश्रा, इंजीनियर पुष्पेंद्र सिंह, मुकेश सक्सेना, पीजी सुनारे प्रदीप देशमुख ,श्रीमती पूनम कुलकर्णी , श्रीमती अनुश्री श्रीमती चंचल सिंह राजपूत श्रीमती ज्योति मिश्रा, श्रीमती बबीता डोंगरे जी स्वदीप भदोरिया, विशाल पाठक, रविशंकर जी के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न होगा।
No comments:
Post a Comment