मदन महल पहाड़ियों के समग्र विकास पर चर्चा |
TOC NEWS @ http://tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर, संभागायुक्त आशुतोष अवस्थी ने मदन महल पहाड़ियों के समग्र एवं सुनियोजित विकास के लिये विशेषज्ञ समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं । जिसमें पहाड़ियों के संरक्षण, संवर्धन और विकास के जुड़े प्रत्येक क्षेत्र के विशेषज्ञों को शामिल किया जायेगा ।
संभागायुक्त मदन महल पहाड़ियों के संबंध में उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे । बैठक में हटाये गये अतिक्रमण तथा प्रभावित परिवारों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया ।
बैठक में बताया गया कि मदन महल पहाड़ियों में राज्य वन अनुसंधान संस्थान और वन विभाग का सहयोग लेकर जैव विविधता लायी जा सकती है । आयुक्त नगर निगम चन्द्रमौलि शुक्ला ने बताया कि नवम्बर माह में राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित करने की योजना है । जिसमें मदन महल पहाड़ियों के समग्र विकास के सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जायेगा । बैठक में विकास के विभिन्न बिन्दुओं पर विचार किया गया ।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज, राज्य वन अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर, वनमण्डलाधिकारी, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया जबलपुर के संचालक ए.के. तलवार, जियोलॉजी विभाग साइंस कॉलेज जबलपुर के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एस. राठौर, सीनियर कंजर्वेशन असिस्टेंट आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया जबलपुर के संदीप जायसवाल, म.प्र. राज्य पर्यटन निगम क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी, जबलपुर विकास प्राधिकरण की सीईओ निधि राजपूत, उपायुक्त राजस्व निमिषा जायसवाल, डिप्टी डायरेक्टर जनरल, स्टेट यूनिट म.प्र. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया भोपाल के हेमराज सूर्यवंशी, नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चर हेरिटेज जबलपुर के कन्वेनर आर.के. शर्मा, अधीक्षण पुरातत्वविद् भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भोपाल भुवन विक्रम आदि अधिकारी मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment