TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी : 9993159460
- 27 लाख की लागत से तैयार होगी पानी की टंकी
- गांव के दर्जनो लोगो ने किया रिफाइनरी खिलाफ विरोध प्रदर्शन
- जमकर की नारे बाजी
बीना। विधानसभा के देरी गांव में भारत ओमान रिफाइनरी के द्वारा 27 लाख की पानी की टंकी का निर्माण किया जाना है जिस का भूमि पूजन आज बीना विधायक महेश राय द्वारा किया जाना था लेकिन बीना विधायक के नहीं पहुंचने पर देहरी गांव के सरपंच नरेंद्र सिंग के द्वारा रिफाइनरी के अधिकारियों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया।
भूमि पूजन के दौरान गांव के दर्जनो लोगों ने मंडी अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में रिफाइनरी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर बिरोध प्रदर्शन किया। दरअसल में भारत ओमान रिफाइनरी के द्वारा सीएसआर की राशि से रिफाइनरी के आसपास लगे करीब 22 गांव में विकास कार्य कराए जाते हैं देहरी गांव की पानी की समस्या को लेकर एक पानी की टंकी का निर्माण कराया जाना है जो ₹27 लाख की लागत से बन कर तैयार होनी है.
जिस की राशि बिना रिफायनरी के द्वारा पीएचई विभाग को सौंप दी गई है आज देरी गांव में पानी की टंकी का भूमि पूजन बीना विधायक महेश्वर के द्वारा किया जाना था लेकिन बीना विधायक महेश राय के नहीं पहुंचने के चलते देहरी सरपंच नरेंद्र सिंह एंव बीओआरएल के अधिकारी विश्वास सक्सैना वाइस प्रेसिडेंट एचआर,हर्षवर्धन सिंह तोमर प्रबंधक, मनीष साहू प्रबंधक और नवीन सिंह प्रबंधक बीओआरएल की मौजूदगी में पानी की टंकी का भूमि पूजन किया गया।
लेकिन भूमि पूजन के दौरान भाजपा के मंडी अध्यक्ष लोकेंद्र सिंग सहित दर्जनों गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर रिफाइनरी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और रिफाइनरी प्रबंधन को अपनी विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा ।विरोध प्रदर्शन के चलते आगासोद थाना प्रभारी नैना पटेल अपने पुलिस बल के साथ पहुंच गई।
ग्रामीणो का आरोप है की देहरी गांव के लोग बेरोजगारी से परेशान है साथ ही देहरी गांव के लोगों को गैस की बदबू से काफी परेशानी हो रही है जिसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है साथ ही आस-पास के गांव के लोगों को फ्री इलाज की व्यवस्था की जाए। सहित दस मांगे रिफायनरी प्रबंधन से की है।
No comments:
Post a Comment